शुक्रवार को बीपीएस मैडिकल कालेज खानपुर से 40 मरीजों को दी गई छुट्टी
सोनीपत, 26 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बीपीएस महिला मैडिकल कालेज खानपुर कलां बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि मैडिकल कालेज में अब तक विभिन्न जिलों के 790 मरीजों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है और इनमें से 680 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल मैडिकल कालेज में 102 मरीज उपचार करवा रहे हैं। इनमें से 99 मरीज ऐसे हैं जो दस दिन के अंदर यहां भर्ती हुए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को यहां से 40 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत छुट्टी भी दी गई है।
उपायुक्त ने बताया कि मैडिकल कालेज में कोरोना मरीजों के लिए 500 बैड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यहां 25 बैड आईसीयू में उपलब्ध हैं और इनमें से 20 कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। मैडिकल कालेज के 44 वैंटिलेटर में से 40 को कोरोना मरीजों की जरूरत के लिए रिजर्व किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि मैडिकल कालेज में 2339 पीपीई किट उपलद्ब्रध हैं। 21835 एन-95 मास्क, 225647 तीन लेयर मास्क, 115825 दस्ताने, 15982 हाईड्रोक्लोरोक्वीन टैबलेट, 67899 एजीथ्रोमाईसिन टेबलेट, 26 ए टाईप, 87 बी टाईप और 466 डी टाईप आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। 6166 लीटर सेनेटाईजर, 2250 वीटीएम, 60 थर्मो स्कैनर और 1950 लीटर सोडियम हाईपोक्लोराईड उपलब्ध हैं।