सिर पर ईंट से कई वार कर किया था कत्ल, शव को खुर्दपुर करने के लिए फैंका था नहर में।
लुधियाना,9 जून, चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- थाना डेहलों पुलिस ने प्रेम संबंधों के चलते बेरहमी से युवक का कत्ल कर खुर्द बुर्द करने के लिए नहर में फैंके शव की बरामदगी के बाद पुसिल ने इस अंधे कत्ल को सुलझा लिया है। इस मामले में प्रेमिका लडक़ी के भाई को गिरफतार कर लिया है। प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते एडीसीपी जसकरणजीत सिंह तेजा, एसीपी जशनदीप सिंह गिल और थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि थाना डेहलों पुलिस ने गत 5 दिन पूर्व शिकायतकर्ता जगजीत सिंह पुत्र दविंदर सिंह निवासी गांव गिल के बयानों पर जिला मोगा गांव पितोहीरा के रहने वाले बूटा सिंह उर्फ सोनू पुत्र रंजीत सिंह की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया था कि बूटा सिंह उसके मामे का लडक़ा है जो यहां सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है, जो 15 साल से करीब उन्हीं के पास रह रहा है, जोकि 29 मई शाम से अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं चला गया है। पुलिस द्वारा दर्ज मामले की जांच के चलते सुधार नहर बिजली ग्रिड के पास से तैरती हुई लाश की बरामदी हुई, जिसकी पहचान बूटा सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई। जिसके सिर पर कई घाव व गले में बेल्ट का पट्टा बंधा हुआ था। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस पार्टी द्वारा थाना डेहलों के अंतर्गत पड़ती मराडों पुलिस चौंकी की पुलिस पार्टी के इंचार्ज अश्विनी_कुमार की तरफ से मामले की गहराई मे मामले की गुत्थी सुलझाते सामने आया कि यह कत्ल प्रेम संबंधों के चलते किया गया है। जिसके चलते पुलिस पार्टी ने बीते दिन रेड के दौरान हत्यारे आरोपी को किला रायपुर स्थित घर से गिरफतार कर लिया। जिसकी पहचान जगजीवन सिंह उर्फ जीवन पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी गांव किला रायपुर के रूप में हुई है। जिसने पुलिस पार्टी द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि घटना की रात मृतक बूटा सिंह नशे की हालत में हमारे घर के बाहर आया था,जो पिछले 1 वर्ष से उसकी बहन के साथ प्रेम संबंधों के चलते उसके साथ शादी करना चाहता था। जिसे घटना की रात बातों में लेकर जस्सोवाल नहर की तरफ लाया गया, और वहां उसके सिर पर ईंट से कई वार किए और खुद की पहनी हुई बेल्ट का पट्टा बांध कर घसीटकर उसे नहर में फेंक दिया। उसका मोटर साइकिल लेकर मौके से घर चला गया। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा आरोपी के घर से बरामद किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आरोपी से पूछताछ के लिए न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल किया जाने वाला है।