भारतीय चैनल के लिए काम करने वाले पत्रकार को पाकिस्तान में अगवा करने की कोशिश
January 11, 2018
‘Congress’ पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरजीत सिंह राणा द्वारा दिया गया अस्तीफा हुआ नामंजूर:-कैप्‍टन अमरिंदर सिंह
January 16, 2018
Show all

पीएम मोदी के कपड़ों के लिए कहा से खर्च होते हैं पैसे,RTI में हुआ खुलासा

Channel88News,Date:-12/01/2018

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार अपने कपड़ों को लेकर विक्षपी पार्टियों के निशाने पर रहे हैं। 9 दिसंबर 2017 को’ रोहित सब्बरवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कपड़ों पर खर्चे को लेकर डाली गई एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने कपड़ों का खर्च अपनी सैलरी से करते हैं। पीएमओ इस पर कोई रकम खर्च नहीं करता है। यह आरटीआई रोहित सब्बरवाल ने सूचना के अधिकार के तहत डाली थी। रोहित सब्बरवाल ने 1998 से लेकर अबतक के प्रधानमंत्रियों के कपड़ों पर खर्चे की जानकारी मांगी थी।रोहित सब्बरवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल (19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 के बीच) तक हर साल उनके कपड़ों पर होने वाले खर्च का ब्यौरा भी मांगा था। इसी तरह मनमोहन सिंह के कार्यकाल (22 मई 2004 से 26 मई 2014) से मनमोहन सिंह के कपड़ों पर प्रत्येक साल हुए खर्चे को सूचना के अधिकार के तहत मांगा था। सब्बरवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के पद ग्रहण करने के बाद से अब तक हुए खर्च का ब्यौरा मांगा था।पीएमओ ने आरटीआई का जबाव देते हुए लिखा कि, पीएम मोदी के कपड़ों पर होने वाले खर्च का भुगतान सरकारी पैसे से नहीं किया जाता है। पीएम मोदी अपने कपड़ों पर अपने वेतन से ही खर्च करते हैं। इसके साथ ही पीएमओ ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि मांगी गई जानकारी की प्रकृति निजी है और यह कार्यालय के रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं है।सूचना के अधिकार के तहत इस जवाब के बाद आरटीआई कार्यकर्ता रोहित सब्बरवाल ने कहा, ‘बहुत से लोगों को अब तक ऐसा लगता है कि पीएम मोदी के कपड़ों पर सरकारी खजाने से बड़ी रकम खर्च की गई है। आरटीआई से मिली जानकारी से लोगों का यह भ्रम दूर होगा।

Translate »