लुधियाना में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई,19 बेंचो समक्ष 7000 केस की हुई सुनवाई Channel88News
July 16, 2018
Live Shunya Band Organized By Bourbon Broadway Channel88News
July 17, 2018
Show all

पेयजल पर दलित सवर्ण विवाद के आरोप पर बिफरे वाल्मीकि समाज के लोगों ने प्रधान को दी क्लीनचिट Channel88

🌀पेयजल पर दलित सवर्ण विवाद के आरोप पर बिफरे वाल्मीकि समाज के लोगों ने प्रधान को दी क्लीनचिट…

▶संपूर्ण समाधान दिवस में बेवजह बात को तूल देकर किया था गांव में तनाव का प्रयास….

▶वाल्मीकि समाज के लोगों ने शिकायतकर्ता का किया बहिष्कार-गिराया हुक्का पानी…

▶गंगोह के मोहडा में प्रधान के पक्ष में सडकों पर उतरें वाल्मीकि समाज के लोग…

✅गंगोह (सहारनपुर )गांव मोहडा मे सरकारी हैंड पंप को दलित सवर्ण विवाद का रुप देने के प्रयास को घिनौनी साजिश करार देते हुए वाल्मीकि समाज के लोगों ने आरोपी का सामाजिक बहिकार करने की घोणा कर दी है।
गौरतलब है कि संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम प्रधान पर हैंड पम्प रिबोर कराने में भी भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए कहा था कि देवी मन्दिर का हैंडपम्प तो रिबोर करा दिया और वाल्मीकि मन्दिर का हैंड पम्प रिबोर नही कराया जा रहा। उक्त आरोप पर गांव के लोग आगबबुला हो गये और वाल्मीकि समाज के लोग न केवल खुलकर प्रधान मनोज शर्मा के पक्ष में सडको पर उतर आये। उन्होंने अपराधिक प्रवृति के एक आरोपी का सामाजिक बहिकार तक करने की घोणा कर डाली। वाल्मीकि समाज के ग्रामीणों बाबूराम, मोती, ज्योतिराम ,राहुल, कर्मवीर सुरेंद्र ,प्रेम ,राजपाल सिंह, धर्मवीर ,तूमन ,नरेश ,सुरेश, अर्जुन, राकेश आदि का कहना है कि ग्राम प्रधान पर आरोप लगाने वाला अपराधी किस्म का व्यक्ति अपने मुकदमों को वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है। ग्रामीणो अनिल ,राकेश , मुकेश, राजकुमार आदि का कहना है कि गांव में खड़े सरकारी हैंडपंप केवल प्रदूषित पानी ही उगल रहे हैं जो लोगो गलो से नीचे नही उतरता जबकि पूरा गांव टंकी के पानी पर ही निर्भर है। उधर ग्राम प्रधान मनोज शर्मा के अनुसार दलित समाज के लोगों द्वारा वाल्मीकि मंदिर में लगे सरकारी हेडपंप के खराब होने की सूचना के तुरन्त बाद ही हैंडपम्प ठीक करा दिया गया था। उन्होंने कहा कि दलित सवर्ण विवाद के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकने को कदापि कामयाब नही होने दिया जा सकते। आज सड़कों पर उतरे दलित समाज के लोगों ने उनको मुंहतोड़ जवाब दे दिया है, इतना ही नही अपराधिक प्रवृति के एक आरोपी का वाल्मीकि समाज ने बहिकार तक कर दिया है। रिपोर्ट पत्रकार शराफत मिर्जा तीतरों से!

Translate »