।। श्री श्री रविशंकर ।। लुधियाना के ज्ञान मंदिर में उपनयनम संस्कार समारोह का आयोजन Channel88News
July 6, 2018
बिन्ऩू ढिल्लों की नई पंजाबी कॉमेडी फिल्म “वधाईया जी वधाईया” 13 जुलाई को होगी वर्ल्ड वाइड रिलीज़
July 9, 2018
Show all

पैसे के लेन देन में दोस्त ने किया दोस्त कतल आरोपी ने शव को बोरी में डालकर खेतों में फेंका

लुधियाना पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए, एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है
डीसीपी अश्वनी कपूर ने बताया कि जब 21 जून को पुलिस पार्टी साहनेवाल मेन चौक में मौजूद थी, तो राजू यादव व शलेंद्र यादव नाम के दो व्यक्तियों ने संतोष यादव के गायब होने की शिकायत की। पुलिस ने सिविल अस्पताल में रखी अज्ञात लाश को उन्हें दिखाया और मृतक की पहचान संतोष यादव के रूप में हुई। पुलिस को राजू यादव ने बताया कि सन्तोष यादव शत्रुध्न के साथ कुछ महीने पहले फोकल पॉइंट स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। शत्रुध्न ने संतोष यादव के कुछ पैसे देने थे। 15 जून को संतोष शत्रुध्न के साथ जसपाल बांगड़ में स्थित उसके घर में बातचीत के लिए गया। जहां दोनों में झगड़ा हो गया और शत्रुध्न ने अपने भाई संतोष शाह की मदद से तेजधार हथियार के साथ संतोष यादव का बेरहमी पूर्वक कत्ल कर दिया गया। आरोपियों ने शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए उसे एक बोरे में बांधकर गांव के बाहर खेतों में फेंक दिया। पुलिस ने जांच के दौरान संतोष शाह को काबू करने में सफलता हासिल की। जिसने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि उसने शत्रुधन की मदद से साइकिल पर शव को लादकर खेत में फेंका था। पुलिस शत्रुधन और कत्ल में इस्तेमाल किए गए तेजधार और मोटरसाइकिल की तलाश कर रही है।

Translate »