पंजाब केसरी ग्रुप दिल्ली के मुख्य संपादक अश्वनी चोपड़ा जी का हुआ निधन। चैनल 88
January 19, 2020
आल मीडिया प्रैस क्लब के चीफ पैट्रन एसपी सिंह का हुआ निधन।
January 24, 2020
Show all

बच्चों को आत्म निर्भर बनाने के लिए उन्हें कराटे सीखना अति जरूरी -कमल चेतली।

लुधियाना 19 जनवरी,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- बच्चों को आत्म निर्भर बनाने के लिए उन्हें कराटे सीखना अति आवश्यक है। इन शब्दों का प्रगटावा बीजेपी के सीनियर नेता कमल चेतली ने अपने सम्बोधन के दौरान कहे। सेंसेई राजू भारती द्वारा राजगुरु नगर के फाल्गुन रिदिम स्टूडियो में छोटे छोटे स्कूली बच्चों की करवाई गई कराटे प्रतियोगता के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कमल चेतली का राजू भारती द्वारा स्वागत करते हुए धन्यवाद भी किया गया। इस अवसर पर कमल चेतली ने अवल आने वाले बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आज कल के समय मे सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़कों को भी यह कला सीखनी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजू भारती व इनकी माहिर टीम द्वारा सेल्फ डिफेंस की जो शिक्षा दी जा रही है वह बहुत ही काबिले तारीफ है क्योंकि पड़ाई के साथ साथ फिटनेस के मद्देनजर बच्चों को गेम्ज़ में भाग लेना बहुत जरूरी है और कराटे की कला सीखने का बाद बच्चे यहां आत्म निर्भर बनते है वहीं उन्हें इस गेम के साथ आगे बढने का मौका भी मिलता है। इस अवसर पर बलविंदर सैनी, कोच मोहिंदर कुमार, कोच गगनदीप, कोच विशाल कुमार, शीतल गर्ग, मनदीप कौर आदि उपस्थित हुए।

Translate »