लुधियाना-एडीसीपी टू संदीप शर्मा जी ने प्रैस कॉन्फ्रेंस करके बताया की थाना सदर की पुलिस ने तीन राज्यों में चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जगदीश सिंह निवासी सबदलपुर पटियाला और मनजीत सिंह निवासी भाई हिम्मत सिंह नगर लुधियाना को काबू किया गया। जबकि इनका साथी निर्मल सिंह निवासी सबदलपुर ज़िला पटियाला और मनदीप सिंह निवासी शिमलापुरी लुधियाना के साथ भागने में कामयाब हो गया है।यह गिरोह पंजाब राजस्थान और हरियाणा में सक्रिय थे और अब तक 19 शहरों में वारदात को अंजाम दे चुके है पुलिस ने इनके पास से दो कैंटर, वाशिंग मशीन, फ्रिज आदि चोरी किया हुआ लाखों का समान बरामद किया हैं। पुलिस ने गिरफ़्तार किए गए दो लुटेरों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।