सिरमौर(हिमाचल प्रदेश) श्री रेणुका मंदिर नाहन हिमाचल प्रदेश से 40 किलोमीटर दूरी पर सुंदर पहाड़ियों के बीच ज़िला सिरमौर में स्थित है मंदिर। लोकमान्यता है कि प्रतिवर्ष कार्तिक मास की एकादशी को पवित्र स्थली रेणुका में माँ बेटे का मिलन होता है जामू गांव के पुरातन मंदिर से चीरजीवी भगवान परशुराम चांदी की शोभायमान पालकी में सवार होकर वाद्य यंत्रों की गूंज और श्रद्धालुओं की हुजूम के साथ माँ रेणुका के दर्शन करने तीर्थस्थल पहुंचते हैं । मातृ वात्याशल्य और पुत्र प्रतिज्ञा के अवसर पर रेणुका उत्सव होता है ।यह शिखर शैली में निर्मित भगवान परशुराम मंदिर में रेणुका मन्दिर शिवालय तथा मां दुर्गा मंदिर बने हुए हैं इस धार्मिक स्थल की ऐतिहासिक प्रमाणिकता एवं रमणीयता सार्थक रेणुका झील हैं इस स्थान पर हर साल आमवस्या पूर्णमासी संक्रांति को हजरों श्रद्धालु नहाकर पुण्य कमाते है इस स्थल का रख रखाव विकास एवं सौंदर्यीकरण का रेणुका जी विकास बोर्ड करता है ।