सोनीपत में सैलून व नाई की दुकानों के लिए कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्थाई संचालन प्रक्रिया का पालन अनिवार्य -श्याम लाल पूनिया
June 29, 2020
सोनीपत में दुकानों व व्यापारिक गतिविधियों के लिए समय निर्धारित: श्यामलाल पूनिया
June 30, 2020
Show all

सोनीपत में कोरोना वायरस के 10 नये पोजिटिव मामले मिले

मनोली गांव में तीन महिलाएं मिली कोरोना संक्रमित

जिला में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या हुई 1256

सोनीपत, 29 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोमवार की सांयकाल तक सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के 10 नये पोजिटिव मामले मिले हैं। अब जिला में कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा 1256 हो गया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के नये पोवाजिटिव मामले जिला के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मिले हैं। इनमें सर्वाधिक मामले ग्रामीण क्षेत्रों में पाये गये हैं। दस नये कोरोना पोजिटिव मरीजों में चार महिला मरीज भी शामिल हैं, जिनमें से तीन महिलाएं अकेले मनोली गांव में संक्रमित पाई गई हैं। मनोली में 34 वर्षीय महिला व 30 वर्षीय महिला और 60 वर्षीय वृद्ध महिला कोरोना पोजिटिव पाई गई हैं। चौथी कोरोना संक्रमित महिला कमासपुर गांव में मिली है, जिनकी आयु 40 वर्ष है।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस के अन्य नये पोजिटिव मामलों में दो मामले बहालगढ़ में मिले हैं। बहालगढ़ में 31 वर्षीय युवक तथा 34 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र के तहत कुंडली में भी 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है। शहरी क्षेत्र की बात करें तो सोनीपत की बतरा कालोनी में 52 वर्षीय बुजुर्ग तथा नंदवानी नगर में 40 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा एक अन्य क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक कोरोना पोजिटिव पाया गया है। समाचार लिखे जाने तक इस युवक की कांटैक्ट टे्रसिंग की जा रही थी।

Translate »