NOVEL CORONAVIRUS (COVID 19):FIRs To Be Registered Against Those Spreading False News & Rumours.
March 21, 2020
सोशल मीडिया पर करोना की दवाई वीडियो वायरल मामले में नीटू शटरां वाला को जलंधर की पुलिस ने किया गिरफ़्तार।
March 22, 2020
Show all

1000 उड़ानें,दिल्ली मेट्रो और 3700 ट्रेनें जनता कर्फ्यू में रहेगी रद्द।

नई दिल्‍ली, 21 मार्च,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो):- कोरोना वायरस ने विश्वभर में आतंक मचा रखा है। भारत भी इस वायरस को खत्म करने के लिए बहुत सावधानी के साथ मेडिकल सुविधाएं और लोगो को सेफ्टी रखने के लिए जागरूक कर रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के एलान को गंभीरता से लेने की जरूरत है। इसी के मद्देनजर जनता कर्फ्यू में 3,700 ट्रेनें, दिल्‍ली मेट्रो और 1,000 उड़ानें रद रहेंगी। दिल्‍ली के साथ-साथ कई शहरों में मॉल, सिनेमा हॉल, होटल, रेस्‍टोरेंट भी बंद रहेंगे।

1.1000 उड़ानें रहेंगी रद्द


भारत सरकार के आदेशानुसार जल्‍द ही अंतरराष्‍ट्रीय विमानों के भारत में लैंडिंग पर रोक लगने वाली है। इस बीच जनता कर्फ्यू के समर्थन में दो देसी विमानन कंपनियां, इंडिगो और गोएयर भी आ गई हैं। गोएयर ने रविवार को अपनी सारी घरेलू उड़ानें रद करने का फैसला किया है। वहीं, इडिगो ने महज 40 प्रतिशत उड़ानें संचालित करने की ही बात कही है।अनुमान के मुताबिक दोनों कंपनियों के फैसले से रविवार को करीब 1 हजार उड़ानें रद हो जाएंगी। ऐसी भी संभावना है कि कुछ और विमानन कंपनियां भी जनता कर्फ्यू के समर्थन में आज उतर आएं।

2.जनता कर्फ्यू में दिल्ली मेट्रो रहेगी बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने भी जनता कर्फ्यू का समर्थन करने का निर्णय लिया है। डीएमआरसी ने 22 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के तहत दिल्ली मेट्रो पूरी तरह से बंद रहेगी। यह शायद पहला मौका होगा, जब दिल्‍ली मेट्रो पूरी तरह से किसी दिन बंद रहेगी। बता दें कि इससे पहले भी दिल्‍ली मेट्रो कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए काफी सतर्कता बरत रही है। कई बदलाव मेट्रो के द्वारा किए गए हैं, जिनमें एक सीट छोड़कर बैठने का निर्देश भी शामिल है। इसके साथ ही मेट्रो को समय-समय पर सैनेटाइज भी किया जा रहा है।

3. 3700 ट्रेनें रद्द


भारतीय रेलवे के आदेशानुसार, 22 मार्च को देश भर में रोजाना चलने वाली 2400 पैसेंजर ट्रेने तथा 1300 मेल/एक्सप्रेस ट्रेंने नहीं चलेंगी। इन ट्रेनों के लिए की गई बुकिंग रद्द मानी जाएगी। इनका पूरा पैसा यात्रियों को रिफंड किया जाएगा। हालांकि रविवार को जो पैसेंजर ट्रेनें 7 बजे सुबह परिचालन में रहेंगी, उन्हें गंतव्य तक पहुंचने दिया जाएगा। रेलवे के इस कदम से लाखों लोग घरों में ही रहेंगे और कारोना वायरस से भारत की जंग में मदद मिलेगी।


गौरतलब है कि देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक देशवासी जनता कर्फ्यू का पालन करें। जनता कर्फ्यू का मतलब है जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू है। कोरोना वायरस से लड़ने का अभी यही सबसे कारगर उपाय है।
उन्‍होंने कहा था कि 22 मार्च को हमारा ये प्रयास, हमारे आत्म-संयम, देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक होगा। 22 मार्च को जनता-कर्फ्यू की सफलता, इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे।

Translate »