– कुमारी शैलजा के निर्देश से हुई नियुक्ति- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. अजय चौधरी ने दी जानकारी
चंडीगढ़ 2 अगस्त 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु/नवीन बंसल):-
डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि चेतन चौहान, महिमा सिंह, योगेश ढींगड़ा, सुमित गौड़, राय सिंह गुर्जर, निकिता अरोड़ा, अश्वनी शर्मा, अमरदीप बरार,खालिद हुसैन, एडवोकेट रमेश बामल, जितेंद्र चंदेलिया एवं ओमप्रकाश डाबला नए प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं।