बरोदा उपचुनाव में मुख्यमंत्री के समक्ष चुनाव लड़ूंगा : भूपेंद्र सिंह हुड्डा (पूर्व मुख्यमंत्री) हरियाणा
July 5, 2020
सहेली ने नशा दे दोस्त से बनवाए सरीरिक संबंध; देह व्यापार के धंधे में धकेला।
July 6, 2020
Show all

सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के सोनीपत में दर्ज किये गये 17 नये पोजिटिव केस : उपायुक्त

कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा हुआ 1554,गढ़ी घसीटा और खरखौदा में माँ-बेटे मिले कोरोना संक्रमित
-नये कोरोना पोजिटिव मरीजों में पांच महिला मरीज शामिल

सोनीपत, 05 जुलाई,चैनल88 न्यूज़ 2020 (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि रविवार को सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के 17 नये पोजिटिव केस दर्ज किये गये हैं। इस प्रकार जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढक़र 1554 हो गया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।
उपायुक्त पूनिया ने बताया कि नये कोरोना संक्रमित मरीजों में पांच महिला मरीज भ्भी शामिल है। जिला में कोरोना वायरस के नये मामले शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भ्भी मिले हैं। इनमें शहर के गढ़ी घसीटा तथा ग्रामीण क्षेत्र के तहत खरखौदा के पक्का बाग क्षेत्र में माँ-बेटों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है।
उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में मिले कोरोना वायरस के नये पोजिटिव मरीजों की जानकारी देते हुए बताया कि गढ़ी घसीटा में माँ-बेटे कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। गढ़ी घसीटा की 53 वर्षीय महिला कोरोना पोजिटिव मिली है जिनके 25 वर्षीय बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पोजिटिव आई है। गढ़ी घसीटा में ही 10 वर्षीय बालिका भी कोरोना संक्रमित मिली है। सोनीपत के डबल स्टोरी क्षेत्र में एक परिवार के दो सदस्य कोरोना पोजिटिव मिले हैं, जिनमें 28 वर्षीय महिला तथा 27 वर्षीय युवक शामिल है। जिला कारागार में भी 37 वर्षीय युवक व जीवन नगर में बांबा स्टोर के निकट रहने वाली 45 वर्षीय महिला तथा सेक्टर-13 में 21 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में मिले नये कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी देते हुए उपायुक्त पूनिया ने बताया कि खरखौदा में वार्ड-5 के तहत पक्का बाग क्षेत्र में 90 वर्षीय वयोवृद्ध महिला कोरोना पोजिटिव मिली है, जिनका 58 वर्षीय बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। पक्का बाग क्षेत्र में ही 28 वर्षीय युवक तथा 21 वर्षीय युवक सहित एक अन्य व्यक्ति कोरोना पोजिटिव मिले हैं। इनके साथ ही राजकीय विद्यालय के पास गढ़ मिरकपुर में 26 वर्षीय महिला, रोहट में 48 वर्षीय व्यक्ति, फिरोजपुर बांगर में बैंक के निकट रहने वाला 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनके अलावा एक अन्य क्षेत्र मेंं 29 वर्षीय युवक भी कोरोना पोजिटिव मिला है।

Translate »