गद्दी नशीन बिट्टू साईं, सुरिंदर शिंदा,सरबजीत कौर और दलजीत सिंह गरेवाल का पहुंचने पर संत बाबा जसपाल सिंह ने किया स्वागत।
लुधियाना (ब्यूरो):- बाबा वडभाग सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 19वां वार्षिक मेला एवं भंडारा ट्रंका वाला बाजार कोठी मेख सिंह स्थित सोढी दरबार रजि में मुख्य सेवादार संत बाबा जसपाल सिंह जी की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम दरबार में सुबह अखंड पाठ का भोग डाला गया और इसके उपरांत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप को मुख्य सेवादार संत बाबा जसवंत सिंह जी और श्रद्धालुओं एवं सेवादारों के संघ नगर कीर्तन के रूप में बैंड बाजे के साथ दरबार से गुरुद्वारा इकबाल गंज साहिब के लिए ले रवाना किया गया। दरबार में बाबा वडभाग सिंह जी को भोग लगाकर श्रद्धालुओं के लिए अटूट भंडारा लगाया गया। मेले में महानगर की विभिन्न शख्सियतों समेत राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक प्रतिनिधियों ने अपनी हाजिरी लगाई जिनमें मुख्य रूप से सुनेत वाली दरबार के गद्दी नशीन श्री बिट्टू साईं जी, गणेश सेवा संघ के प्रधान नाथ अटवाल, कांग्रेसी कार्यकर्ता दलजीत सिंह ग्रेवाल भोला, जर्नल सैक्ट्री राजेश अटवाल, जगमोहन सिंह समेत अन्य कब पहुंचने पर मुख्य सेवादार संत बाबा जसवंत सिंह की तरफ से सिरोपा सनमान डालकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेले में प्रसिद्ध गायक सुरिंदर शिंदा, सरबजीत कौर कोकेवाली ,सुरिंदर सोनिया ,कमलप्रीत, जन्नत मान, महमूद वारसी, गुरप्रीत विक्की, हैरी निदंरा ,सागर दुगलवालिया, प्रीत सागर, जसवीर कौर, गुलशन कोमल, सुख संतु को रांची समेत अन्य ने भजनों के गायन से अपनी हाजिरी लगाई। इस मौके पर प्रसिद्ध कॉमेडियन घुल्ले शाह ने भी अपनी कलाकारी से लोगों को प्रसन्नित किया। इस मौके पर मुख्य सेवादार संत बाबा जसवंत सिंह जी ने आए हुए कलाकारों को समृति चिन्ह से सम्मानित किया। गुरदास कैड़ा की तरफ से मंच का संचालन किया गया। इस मौके पर सेवादार हैप्पी नंदरा, राजन घई,पिंका लायलपुरिया, कुलदीप सिंह पप्पू, रामपाल शर्मा, नरिंदर पाल सिंह, गुरविंदर सिंह, संदीप सिंह, राजन शर्मा, तरसेम सिंह, जगरूप, सुरिंदर वालिया, राजकुमार बंसल, सोनू, मंगा नंदरा समेत अन्य ने अपनी हाजिरी लगाई।