सोनीपत ब्लाक में गेहूं वितरण का 96.40 प्रतिशत काम पूरा
June 29, 2020
सोनीपत की ओमैक्स सिटी ने पुलिस स्टेशन निर्माण के लिये उपायुक्त से की मांग
June 29, 2020
Show all

सोनीपत जिला के 21 कंटेनमेंट जोन डि-नोटिफाई

सोनीपत, 29 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- जिला मैजिस्ट्रेट श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिला में कोरोना आपदा से बचाए के लिए घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन में से 21 क्षेत्रों को डि-नोटिफाई करने का निर्णय लिया गया है। इन क्षेत्रों में 28 दिन बीत जाने के बाद कोई भी कोरोना पाजीटिव मामला सामने नहीं आया है।
जिला मैजिस्ट्रेट ने बताया कि जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया है उनमें गांव पबसरा, गांव मटिंडू, गांव राई, गांव जाखौली, गांव गढ़ी उजाले खां, गांव खेड़ी गुर्जर, राजीव कालोनी सोनीपत, मकान नंबर 564-31 जटवाड़ा सोनीपत, गली नंबर-3 हाउसिंग बोर्ड कालोनी चावला कालोनी सोनीपत, मकान नंबर 933-31 अशोक विहार सोनीपत, गांव नाथुपुर, गांव खिजरपुर अहीर गन्नौर, मनोज की कालोनी बियरिंग कंपनी के पीछे नाथुपुर, गली नंबर-4 गांव प्याऊ मनियारी, गांव रायपुर, गांव राठधना, गली नंबर-4 शास्त्री कालोनी सोनीपत, नजदीक शिव मंदिर गांव कथूरा, गांव पीपली, जी-3 बीपीएल फ्लैट ओमेक्स सिटी पाश्र्वनाथ स्कूल के पीछे सोनीपत, गांव मोई हुड्डा में तालाब के नजदीक के स्थान को नियंत्रित क्षेत्र से डि-नोटिफाई किया गया है।

Translate »