1145 कोरोना मरीजों ने की रिकवरी
सोनीपत, 08 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि बुधवार को सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गई है। नरेंद्र नगर निवासी सतीश गुप्ता की आयु 54 वर्ष थी, जिन्हें आज ही सिविल अस्पताल लाया गया था। मृत्यु उपरांत उनकी कोरोना जांच की गई, जिसमें रिपोर्ट पोजिटिव आई। इनकी मृत्यु के साथ अब जिला में कोरोना वायरस के मृतकों की संख्या 21 हो गई है।
इस दौरान उपायुक्त पूनिया ने राहत भरी जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक सोनीपत में कोरोना संक्रमित 1145 मरीज रिकवरी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 642 ही हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह मरीज भी जल्दी रिकवरी कर लेंगे। साथ ही उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि वे अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर विशेष रूप से ध्यान दें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर जरूरी उपाय करें। बिना मास्क लगाये घर से बाहर न निकलें।