सोनीपत, 19 जून, चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- जिलाधीश श्यामलाल पूनिया ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सिविल सर्जन सोनीपत से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिला सोनीपत में अलग अलग स्थानों पर कोरोना पोजिटिव मामले पाए गए है। ऐसे में इन क्षेत्रों को नियंत्रित क्षेत्र व आस पास के क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है।
जिलाधीश ने बताया कि जिन क्षेत्रों को नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया गया है उनमें गांव मुरथल के मोडिया पाने की गली, गांव बहालगढ़ में मोदी हाऊस रेंट वाली गली, जीता कालोनी 20वां मील की गली, गांव राई में वोडाफोन टावर के नजदीक वाली गली, गांव छोटी गढ़ी (राजलू) में रेलवे लाईन के नजदीक वाली गली, गांव राजपुर में किशोरी चौपाल वाली गली, गांव बिलंदपुर में शिव मंदिर के साथ वाली गली, लहराडा गांव में मिले पोजिटिव केस वाली गली, गांव गढी घसीटा में मकान नम्बर 1/2060 वाली गली, राठधना रोड बंदेपुर में ट्रांसफार्मर वाली गली, गांव अटेरना में पूराने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के नजदीक वाली गली, सेक्टर 23 में मकान नम्बर 1639 वाली गली, गांव खेवड़ा में खेंदरा पाना, सेक्टर 14 में मकान नम्बर 497 वाली गली, सुदामा नगर मकान नम्बर 364 वाली गली, गांव किलोहड़द शहजादपुर रोड वोडाफोन टावर वाली गली, देव नगर गली नम्बर 1 मकान नम्बर 766/24 वाली गली, न्यू एचबीसी नजदीक सब्जी मंडी मकान नम्बर 354/9 के पास वाली गली, सेक्टर 15 में मकान नम्बर 1045 के पास वाली गली, विकासपुरी सोनीपत में गली नम्बर 3, गांव सेवली में मकान नम्बर 129 पास वाली गली, गांव सबोली में पूरानी चौपाल के पास वाली गली, सुदामा नगर सोनीपत में मुखी अस्पताल के सामने वाली गली, 20वां मील सोनीपत में शिव कालोनी वाली गली शामिल है।
इसके साथ ही गांव मुरथल, बहालगढ, 20वां मील, राई, छोटी गढ़ी, राजपुर, बिलंदपुर, लहराडा, गढी घसीटा, बंदेपुर, अटेरना, सेक्टर 23, खेवडा, सेक्टर 14, सुदामा नगर, किलोहड़द, देवनगर, नई हाऊसिंग बोर्ड कालोनी नजदीक सब्जी मंडी सोनीपत, विकासपुरी सोनीपत, गांव सेवली को बफर जोन घोषित किया गया है।