सोनीपत, 16 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल) उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत जिला में मंगलवार को कोविड-19 कोरोना वायरस के 24 नये पोजिटिव मामले दर्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इन नये मामलों के जुड़ाव ने सोनीपत में कोरोना पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़ाकर 658 कर दिया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के नये पोजिटिव मामलों में अधिकांश केस शहरी क्षेत्र में मिले हैं। उन्होंने कहा कि 24 में से 17 नये मरीज शहरी क्षेत्र से संबंध रखते हैं। शेष 7 मरीज ग्रामीण क्षेत्र में मिले हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि नये पोजिटिव मरीजों में 10 महिला मरीज भी शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत मिले नये पोजिटिव मामलों में अकेले बहालगढ़ में ही चार नये मामले सामने आये हैं। बहालगढ़ में एक ही परिवार में चारों नये मामले मिले हैं। इस परिवार में माँ सहित उनकी दो बेटियां व एक बेटा कोरोना पोजिटिव पाया गया है। माता की आयु 38 वर्ष है, जिनका 13 वर्षीय पुत्र तथा 14 वर्षीय बेटी व दूसरी 15 वर्षीय बेटी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के तहत राजलूगढ़ी गांव में 20 वर्षीय युवक और राजपुर में 49 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है। साथ ही एक और कोरोना पोजिटिव केस मिला ग्रामीण क्षेत्र में मिला है।
उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में मिले नये कोरोना पोजिटिव मरीजों की जानकारी देते हुए बताया कि गली नंबर-1 सोनीपत में पांच नये केस मिले हैं। यहां एक दंपत्ति तथा माँ-बेटा कोरोना संक्रमित मिले हैं। माँ-बेटे में माता की आयु 32 वर्ष व उनके बेटे की आयु 9 वर्ष है। दंपत्ति मरीज में पति की आयु 26 वर्ष तथा पत्नी की आयु 24 वर्ष है। इनके साथ ही इस गली में 19 वर्षीय युवती भी कोरोना पोजिटिव मिली है।
उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अंतर्गत ही सेक्टर-14 में 52 वर्षीय महिला और 20 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। सेक्टर-14 में ही 25-25 वर्ष के दो युवक भी कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं। सुदामा नगर में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है। सोनीपत के एक दूसरे क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। सेक्टर-12 में भी 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पोजिटिव मिला है। देव नगर में 22 वर्षीय युवती व सब्जी मंडी सोनीपत के निकट 40 वर्षीय व्यक्ति व सेक्टर-15 में 35 वर्षीय व्यक्ति तथा सिविल अस्पताल सोनीपत के निकट रहने वाला 35 वर्षीय व्यक्ति और विकासपुरी निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है।