उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने दिया कोरोना योद्धाओं को विशेष प्रोत्साहन।चैनल88
June 11, 2020
सोनीपत में कोरोना वायरस से संक्रमित छह मरीजों की हो चुकी है मृत्यु। चैनल88
June 11, 2020
Show all

सोनीपत में 25 नए कंटेनमेंट जोन व बफर जोन घोषित।चैनल88

सोनीपत, 11 जून 2020 (नवीन बंसल):- जिला मैजिस्ट्रेट श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सीएमओ सोनीपत की रिपोर्ट के मुताबित जिला सोनीपत में अलग-अलग स्थानों पर 25 कोरोना पाजीटिव व्यक्ति पाए गए हैं। ऐसे में इस वायरस के फैलाव को रोकने के लिए इन स्थानों को नियंत्रित क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) व साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया जाता है।
जिला मैजिस्ट्रेट ने बताया कि जिन क्षेत्रों को नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया गया है उनमें रेलवे स्टेशन बारौटा के नजदीक एक गली, राम नगर (नीलम कालोनी) बीसवांमील की गली। भगत सिंह स्कूल राई के पास की एक गली, प्याऊ मनियारी की गली नंबर-3, शंकर पंसारी की गली से पहले वाली गली नंबर-5 नजदीक बस अड्डा सोनीपत, एच-1(803)किंग्सबरी टीडीआई सिटी की गली, राम नगर नजदीक बिजेंद्र परचून की दुकान बीसवां मील की गली, गांव जैनपुर में भक्तवान वाली गली, गांव रोहणा सधा पाना वेस्ट साईड की गली, मकान नंबर 738 एफ ब्लाक सेक्टर-9 ओमेक्स सिटी सोनीपत के चारों तरफ का क्षेत्र, कबीरपुर गांव में सैनी चौपाल नजदीक मस्जिद के पास की गली, सब्जी मंडी अशोक नगर सोनीपत की 22-9 मकान नंबर वाली गली, गांव सिसाना-2 में थाना रोड  पर फिरनी के पास वाली गली, ट्यूलिप ग्रेंड में बी-3 व बी-5 के चारों तरफ का क्षेत्र, हेम नगर गांधी चौक सोनीपत की मकान नंबर 81 वाली गली, मैक्स हाईट बारौटा में जी-54 के आस-पास का क्षेत्र, मैक्स हाईट बारौटा में सी-41 के आस-पास का क्षेत्र, भोला करियाणा की दुकान वाली गली गांव जाट जौशी, लिवासपुर गांव में मुख्य इंट्री गेट के पास वाली गली, जाजी गांव में मुख्य गली, 602-टी-12 टस्कन हाईट्स कुंडली के चारों तरफ का क्षेत्र, कुंडली गांव में रविदास मंदिर वाली गली और गली नंबर-3 अग्रसेन चौक जीवन विहार सोनीपत की गली को नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया गया है। वहीं गांव बारौटा, बीसवां मील, राई, प्याऊ मनियारी, मोहल्ला कलां सोनीपत, किंग्सबरी टीडीआई सिटी सोनीपत, बीसवांमील सोनीपत, जैनपुर, गांव रोहणा, सेक्टर-9 ओमेक्स सिटी, कबीरपुर, अशोक नगर सोनीपत गांव सिसाना-2, गांव खांडा, ट्यूलिप ग्रेंड, हेम नगर सोनीपत, मैक्स हाईट्स बारौटा, जाट जोशी, गांव लिवासपुर, गांव जाजी, कुंडली व जीवन विहार सोनीपत को बफर जोन में शामिल किया गया है।

Translate »