STATE LEVEL FUNCTION ON MARTYRDOM DAY OF BHAI MAHARAJ SINGH IN RABBON UCHHI VILLAGE ON JULY 5
June 30, 2020
Punjab Govt should move Supreme court in Parent’s support on School fees issue- Gurdeep Gosha
June 30, 2020
Show all

फर्जी रेप केस का डर दिखा मांगी लाखो रुपए की फिरौती; पुलिस मुलाजिम सहित 3 गिरफ़्तार।

सरीरिक सबंध बनाकर खुफिया कैमरे से बनाई अश्लील वीडियो; रेप केस का पर्चा न दर्ज करने के लिए मांगे 50, 10 लाख में हुआ सौदा

लुधियाना,29 जून,चैैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):-डाब्बा इलाके में प्रॉपर्टी डीलर का अश्लील वीडियो बना उसे बलात्कार के मामले में फंसाने को लेकर 50 लाख मांगने वाले एएसआई समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इन की पहचान डाबा थाने में तैनात एएसआई धरमिंदर सिंह उर्फ बाबा , केबल ऑपरेटर सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा और मंजीत कौर के तौर पर हुई हैं । आरोपियों के पास से 7 लाख रुपए , 3 मोबाइल , स्पाई कैमरा और स्विफ्ट कार बरामद हुई है । 

डेहलों के पीड़ित विजय कुमार ने बयान में बताया कि उसकी स्टार रोड बापू मार्केट में पूजा प्रॉपर्टी डीलर के नाम से दुकान है । 2019 में मंजीत कौर नाम की महिला सपंर्क में आई । उसने खुद का नाम गुरप्रीत कौर व तलाकशुदा बताया । उसने 100 गज का प्लॉट लेने की बात कही थी । इस दौरान आरोपी महिला ने उसका नंबर ले लिया और बातें करने लगे । फिर वह पीड़ित से पैसे ऐंठने लगी । 24 जून को उसने दोबारा प्लॉट दिखाने की बात कही इस पर विजय उसे दोस्त की दुकान पर गया , लेकिन दोस्त वहां नहीं था । यहां दोनों ने सहमति से संबंध बनाए । इसके बाद 25 जून को विजय को डाबा के एएसआई धरमिंदर का फोन आता है कि वह उससे मिलना चाहते हैं । जैन दा ठेके के पास एएसआई और सुखविंदर सुखा दोनों मौजूद थे । वह सुखा को प्रेस रिपोर्टर बता रहा था । आरोपी ने कहा कि उसने एक महिला से संबंध बनाए है , जिसकी वीडियो उनके पास है और वे इसे सार्वजनिक करेंगे । उस पर पर्चा भी दर्ज होगा । वह 50 लाख दे तो मामले को दबा देंगे । फिर दोनों पक्षों में 10 लाख में समझौता हुआ । इसमें से 7 लाख देने के लिए पीड़ित ने 2 दिन का समय मांगा । सारी कहानी विजय ने अपने एक दोस्त को बताई तो उसने पुलिस अधिकारियों को शिकायत के लिए कहा । इस पर विजय ने पुलिस के एक उच्चाधिकारी को फोन कर बात बताई । उन्होंने ट्रैप लगाया विजय ने पैसे देने के लिए सिमरन पैलेस के बाहर बुलाया । जब तीनों आरोपी पहुंचे तो उन्हें काबू कर लिया गया । यहां पता चला कि महिला का नाम गुरप्रीत नहीं मंजीत कौर है । सुखा प्रेस रिपोर्टर नहीं , बल्कि केबल का काम करता है । जांच में पता चला है की ए एस आई धरमिंदर का रिकॉर्ड भी खराब रहा है, उस पर अक्सर छोटी मोटी ठगी की कई शिकायतें आती रही है। वह थाने की गाड़ी चलता था। इस सारे मामले में केबल ऑपरेटर सुखविंदर सूखा ही मास्टर माइंड है और मंजीत कौर ने पैसों के लालच में उसका साथ दिया है।

Translate »