Social Media PE Viral । Is Video Main Ladki Ne Machaya Punjabi Song Pe Dhoom ।
January 18, 2018
Vivekanand School Yamunanagar । स्कूल में 12वी के छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली:,प्रिंसिपल की मौत
January 21, 2018
Show all

Shaheed Joginder Pal Pandey। जी की 31वी बरसी पर कांग्रेस के पूर्वी विधायक ने लगाया लंगर

शहीद जोगिंदर पाल पांडे जी की 31 वी बरसी पर सभी कांग्रेस वर्करों ने एकत्रित होकर ओर उनकी शहादत को याद रखते हुए जोगिंदर पाल पांडे जी का शहीदी दिवस होने के कारण उनका शहीदी दिवस आज राकेश पांडे विधायक (कांग्रेस पूर्वी) ने अपने ऑफिस चांद सिनेमा के बाहर लंगर लगाकर मनाया उन्होंने लोगों लोगों को जोगिंदर पाल पांडे से प्रेरणा लेने के लिए कहा राकेश पांडे ने बताया कि जोगिंदर पांडे एक अच्छी छवि वाले इंसान थे और वह हमेशा सच्चाई के रास्ते पर ही चलते थे जिसके चलते उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की कांग्रेस के विधायक राकेश पांडे जी ने बताया कि शहीद जोगिंदर पाल पांडे जी ने उस समय बहुत बड़ा बलिदान दिया जब पंजाब में जंगल राज था और मासूम लोगो का कत्लेआम हो रहा था ।उस समय जितनी वी कुर्बानियों की जरुरत पड़ी कांग्रेस के वर्करों ने आगे बढ़कर कुर्बानियां वी दी और पंजाब के अंदर अमन और शान्ति वी लाए।

 

 

Translate »