शहीद जोगिंदर पाल पांडे जी की 31 वी बरसी पर सभी कांग्रेस वर्करों ने एकत्रित होकर ओर उनकी शहादत को याद रखते हुए जोगिंदर पाल पांडे जी का शहीदी दिवस होने के कारण उनका शहीदी दिवस आज राकेश पांडे विधायक (कांग्रेस पूर्वी) ने अपने ऑफिस चांद सिनेमा के बाहर लंगर लगाकर मनाया उन्होंने लोगों लोगों को जोगिंदर पाल पांडे से प्रेरणा लेने के लिए कहा राकेश पांडे ने बताया कि जोगिंदर पांडे एक अच्छी छवि वाले इंसान थे और वह हमेशा सच्चाई के रास्ते पर ही चलते थे जिसके चलते उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की कांग्रेस के विधायक राकेश पांडे जी ने बताया कि शहीद जोगिंदर पाल पांडे जी ने उस समय बहुत बड़ा बलिदान दिया जब पंजाब में जंगल राज था और मासूम लोगो का कत्लेआम हो रहा था ।उस समय जितनी वी कुर्बानियों की जरुरत पड़ी कांग्रेस के वर्करों ने आगे बढ़कर कुर्बानियां वी दी और पंजाब के अंदर अमन और शान्ति वी लाए।