खाद्य आपूर्ति विभाग के ए एफ एस ओ, और जूनियर प्रोग्रामर सहित 36 लोगों ने किया रक्तदान
पानीपत 30 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- जन आवाज सोसाइटी द्वारा आयोजित 12 वे रक्तदान शिविर में देवेंद्र सिंह कादियान सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी और अमरजीत सिंह जूनियर प्रोग्रामर खाद्य आपूर्ति विभाग सहित 36 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया जिनमें पवन श्रीवास्तव,कुलदीप पूनिया ,राजेश राणा ,दीपक, वीरेंद्र, संजय, अमित , मदन ,धनंजय ,सुनील ,संजय चोपड़ा,कर्मवीर ,मयंक ,प्रदीप राणा , महावीर प्रजापत ,नवदीप स्वामी ,मनीष,सोमवीर ,बलराज ,अनिल ,पुनीत ,अशोक ,जसवीर, सुधीर, सतीश अशोक , शुभम सुमित ,नीर , राजकुमार , तेजवीर, विक्रम सिंह, जितेंद्र ने रक्तदान किया
इस अवसर पर देवेंद्र सिंह कादियान ने कहा कि जन आवाज सोसाइटी द्वारा बीमार जरूरतमंद लोगों के लिए लगाए जा रहे रक्तदान शिविर काफी प्रशंसनीय कार्य है उन्होंने कहा कि आज मैं पहली बार रक्तदान करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मैंने आज किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया
डॉक्टर पूजा सिंघल रेड क्रॉस ब्लड बैंक इंचार्ज ने कहा कि जन आवाज सोसाइटी अपने वायदे के अनुसार प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद बीमार लोगों के लिए बहुत बड़ी सहायक बन कर खड़ी हुई है उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी जन आवाज सोसाइटी की आभारी है जिनके कारण हम लोग थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों वह दूसरे जरूरतमंद लोगों को रक्त की पूर्ति करने के लिए थोड़ा बहुत सक्षम हुए हैं
सोसाइटी के प्रधान जोगेंद्र स्वामी ने कहा कि इंसान का खून नालियों में नहीं नाड़ियों में चलना चाहिए उन्होंने कहा कि आज शहर में रक्त की बहुत किल्लत पड़ी हुई है इसलिए जन आवाज सोसायटी प्रत्येक मंगलवार को रक्तदान शिविर लगाकर लोगों की रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास करती है उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह रक्तदान के लिए बढ़ चढ़कर आगे आएं
इस अवसर पर रणजीत भोला सरदार कवलजीत सिंह, सोनू पंडित ,सुनील डावर ,अमित कपूर, डीपी ग्रोवर,,राजेश राणा उपस्थित थे