जिले के कोरोना वायरस पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा हुआ 1537; नये कोरोना पोजिटिव मरीजों में 16 महिला मरीज सम्मिलित
सोनीपत, 04 जुलाई 2020, चैनल 88 न्यूज़(नवीन बंसल):- कोविड-19 कोरोना वायरस के सोनीपत में शनिवार को सांयकाल तक 40 नये पोजिटिव मामले दर्ज किये गये हैं। इनके जुड़ाव से अब जिला में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1537 हो गया है। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के नये पोजिटिव मरीज जिला के शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में मिले हैं। नये पोजिटिव मरीजों में 16 महिला मरीज भी सम्मिलित है। उन्होंने शहरी क्षेत्र में मिले नये कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्री कालोनी में 35 वर्षीय महिला, आवासीय सोसायटी टूलिप ग्रांड में 16 वर्षीय लडक़ा व 40 वर्षीय महिला, टीडीआई कुण्डली में 29 वर्षीय युवक, सुदामा नगर सोनीपत में 29 वर्षीय युवक, जिला कारागार में 25 वर्षीय युवक, न्यू पंचम नगर में 50 वर्षीय महिला, सिद्धार्थ कालोनी में 33 वर्षीय युवक, सेक्टर-23 में 52 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति तथा मॉडल टाउन में 57 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है।
सोनीपत के ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत गोहाना में 42 वर्षीय व्यक्ति व 38 वर्षीय व्यक्ति तथा 39 वर्षीय व्यक्ति व 62 वर्षीय वृद्ध महिला और 40 वर्षीय महिला कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के तहत ही आहूलाना गांव में 36 वर्षीय युवक, राई में 40 वर्षीय महिला, प्याऊ मनियारी में 23 वर्षीय महिला, कुण्डली में 11 वर्षीय लडक़ा, मोहाना में 42 वर्षीय व्यक्ति, जठेड़ी में 52 वर्षीय बुजुर्ग व 27 वर्षीय युवक, बहालगढ़ में 42 वर्षीय महिला व 26 वर्षीय महिला तथा 26 वर्षीय युवक और गांव गढमीरकपुर में 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जीएसके कंपनी में 25 वर्षीय महिला व 35 वर्षीय महिला कोरोना पोजिटिव पाई गई है। उन्होंने कहा कि जिला के कुछ अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 41 वर्षीय व्यक्ति, 58 वर्षीय महिला, 08 वर्षीय बालिका, 23 वर्षीय महिला व 29 वर्षीय युवक तथा 36 वर्षीय महिला और 22 वर्षीय युवक शामिल हैं। इनके अलावा कोरोना संक्रमण के तीन अन्य व्यक्तियों की रिपोर्ट भी कोरोना पोजिटिव आई है। समाचार लिखे जाने तक इन सबकी कांटैक्ट ट्रैसिंग जारी थी।