All ‘J’ form holder farmers to derive benefit under ‘Sarbat Sehat Bima Yojna’
July 19, 2020
कोरोना को लेकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान दे यूपी सरकार : प्रियंका गांधी
July 20, 2020
Show all

सोनीपत में कोरोना वायरस के 42 नये पोजिटिव केस मिले

बीती रात्रि भी एक नया पोजिटिव केस किया गया दर्ज-जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा हुअ 2489

सोनीपत, 19 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):-उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सोनीपत में रविवार को सांयकाल तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 42 नये पोजिटिव केस मिले हैं। साथ ही बीती रात्रि को भी एक अन्य पोजिटिव केस दर्ज किया गया है। इस प्रकार अब जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढक़र 2489 हो गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने यह जानकारी दी।
उपायुक्त पूनिया ने बताया कि कोरोना वायरस के नये पोजिटिव मामले शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रोंं में दर्ज किये गये हैं। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत मिले नये मामलों के अंतर्गत राजेंद्र नगर में एक पोजिटिव मरीज, सेक्टर-12 में चार व सेक्टर-12 द्वितीय भाग में एक, माडल टाउन में दो, सरदारों वाली गली में एक, गांधी चौक सोनीपत में एक, आर्या नगर में एक, गोहाना के शहरी क्षेत्र आदर्श नगर में दो, फैज बाजार में एक, सेक्टर-3 में एक, गोकुल नगर में एक व धर्म सिंह आटा चक्की श्याम नगर में एक तथा रेल विहार सेक्टर-10 मेंं एक मरीज मिला है।
ग्रामीण क्षेत्र के तहत मिले नये संक्रमित मरीजों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि टीडीआई कुंडली में दो मरीज, कमासपुर में दो, रायपुर में एक, बड़ी में एक, नैना में एक, कुंडली में तीन, भिगान में एक, बहालगढ़ में एक, खरखौदा वार्ड-1 में एक, दीपालपुर में एक, खरखौदा के वार्ड-12 में दो, सेवली में एक और सोहटी में एक संक्रमित मरीज पाया गया है।
इसके अलावा कुछ अन्य क्षेत्रों में भी नये कोरोना पोजिटिव मरीज पाये गये हैं, जिनकी संखया 6 है। समाचार लिखे जाने तक इनकी कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही थी।

Translate »