First Lpg Bank of North India Inaugurated at Verka Milk Plant। Channel88
December 10, 2019
Hero I-League2019-20:-पंजाब एफ़.सी ने चैंपियन चेन्नई एफ.सी को 3-1 से हराया।चैनल88
December 10, 2019
Show all

ऐन के सिने प्रोडक्शंस लेकर आ रहे है अपनी पंजाबी फिल्म ” अमानत

लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो):- लुधियाना के एक निजी होटल में आने वाली फिल्म अमानत की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। ” पंजाबी सिनेमा ने साल 2019 में काफी फिल्मे दी जिसमे कई फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पे बहुत अच्छा कमाल कर दिखाया । साल २०१९ के खत्म होने से पहले भी पंजाबी सिनेमा लेकर आ रहा है दर्शकों के लिए एक अलग जॉनर की फिल्म जिसका नाम है अमानत | अमानत को रिलीज़ किया जायेगा 13 दिसम्बर 2019 को | फिल्म की कहानी दो प्यार करने वाली जोड़ी के ऊपर है जिनको अपने प्यार को हासिल करने के लिए काफी सामाजिक मुष्किलों का सामना करना पड़ता है | इन मुश्किलों के बाद वः अपने प्यार को जीत लेते है या नहीं , इसी के ऊपर है अमानत की कहानी | इस फिल्म में धीरज कुमार के साथ नेहा पवार लीड रोल करती नज़र आएंगी और इन्ही के साथ इनका साथ निभाएंगे , राहुल जुगरल , रुपिंदर रूपी , महाबीर भुल्लर , संजीव अत्तरी , हनी मट्ट और दिलावर सिंह । इस फिल्म को डायरेक्ट किया है रॉयल सिंह ने जिन्होंने इस फिल्म के साथ ही अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की है । फिल्म के 2 गाने अभी तक रिलीज़ हो चुके हैं जिनके गायक पंजाब के जाने माने गायक निंजा है । इसके साथ ही फिल्म के बाकि के गाने भी जल्द ही रिलीज किये जायेंगे जिनमें कमाल खान , गुर्लेज अख्तर व बॉलीवुड के सिंगर कष्णा की आवाज़ भी सुनने को मिलेगी । फिल्म के गाने व ट्रेलर येलो म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पे देखा जा सकता है । फिल्म को प्रोड्यूस किया है धरमबीर गुर्जर और किरन यादव ने | फिल्म को इस शुक्रवार यानि की 13 दिसंबर 2019 को वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया जायेगा जिसको डिस्ट्रीब्यूट करेंगे पिटी सी मोशन पिक्टुरेस व ग्लोब मूवीज़ ।

Translate »