प्रियंका गान्धी ने बचाई राजस्थान में कांग्रेस की खिसकती सत्ता।
July 14, 2020
हरियाणा पुलिस ने साल 2020 में क्राइम पर लगाई बहुत बड़ी लगाम
July 14, 2020
Show all

सोनीपत में कोरोना वायरस के 53 नये पोजिटिव केस मिले

  1. जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा हुआ 2175
  2. नये कोरोना संक्रमित मरीजों में 16 महिला मरीज भी शामिल
  3. अनूप नगर में माँ-बेटा व खरखौदा के वार्ड-15 में एक परिवार के चार सदस्य संक्रमित

सोनीपत, 13 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में सोमवार को सांयकाल तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 53 नये पोजिटिव केस मिले हैं। इस प्रकार अब जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढक़र 2175 हो गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने यह जानकारी दी।
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि जिला में मिले कोरोना वायरस के नये पोजिटिव केस शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में मिले हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के नये मामलों में 16 महिला मरीज भी सम्मिलित हैं। खरखौदा खंड के वार्ड नंबर-15 में एक ही परिवार में चार सदस्य संक्रमित मिले हैं। इनमें 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला समेत 58 वर्षीय बुजुर्ग तथा 22 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय शामिल हैं। सोनीपत के अनूप नगर में भी माँ-बेटो कोरोना पोजिटिव मिले हैं। माँ की आयु 30 वर्ष है जबकि उनका बेटा मात्र 9 वर्ष का है। तेवड़ी में सगे भाई-बहिन की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है, जिनमें बहिन 8 वर्ष की है तथा उसका छोटा भाई मात्र 5 वर्ष का है। तेवड़ी के इस परिवार में 24 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है। पबनेरा में भी एक परिवार के दो सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें 33 वर्षीय महिला व 65 वर्षीय वृद्ध महिला है। खांडा गांव में करन स्कूल के पास एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं, जिनमें 30 वर्षीय महिला व 3 वर्षीय नन्हा बालक तथा 7 वर्षीय बालक सम्मिलित है। फिरोजपुर गांव में हनुमान मंदिर के निकट भी एक परिवार में दो सदस्य कोरोना पोजिटिव मिले हैं, जिनमें 24 वर्षीय महिला व 3 वर्षीय नन्हा बालक शामिल है।
उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अंतर्गत भी नये कोरोना पोजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें वेस्ट राम नगर में एक मरीज, जनता कालोनी में एक, न्यू कालोनी रेलवे रोड में एक, सेक्टर-14 में एक, आर्य नगर में एक, पटेल नगर में दो, मयूर विहार में एक, वसंत विहार में एक, प्रेम कालोनी में एक और विशाल नगर में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।
ग्रामीण क्षेत्र के तहत मिले नये कोरोना पोजिटिव मरीजों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि खेड़ी रोड गन्नौर में दो मरीज, जीटी रोड गन्नौर में एक, पुरखास में एक, अगवानपुर में दो, कुराड़ में एक, असावरपुर में एक, ककरोई में एक, राई में दो, हलालपुर में एक, राजलूगढ़ी में एक, खरखौदा के कोर्ट काम्पलैक्स में दो, गन्नौर के गांधी नगर में एक, बैंयापुर में एक व मुरथल में एक तथा कुंडली की लांडा कालोनी में एक और किड़ौली गांव में एक कोरोना पोजिटिव मरीज मिला है। साथ ही सोनीपत के अन्य क्षेत्रों में भी चार नये कोरोना पोजिटिव मरीज मिले हैं। समाचार लिखे जाने तक इनकी कांटैक्ट ट्रेसिंग जारी थी।

Translate »