25000 पौधे लगाने का लक्ष्य जिसमें 50 प्रतिशत कार्य हो चुका पूर्ण: डीएस ग्र्रेवाल (उप महानिरीक्षक) सीआरपीएफ
July 13, 2020
केंद्रीय मंत्री गडकरी दिल्ली से व मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ से 14 जुलाई को करेंगे हाईवे का शुभारंभ
July 13, 2020

जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा हुआ 2122
कोरोना वायरस के नये पोजिटिव मरीजों में 18 महिला मरीज शामिल

सोनीपत, 12 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि रविवार को सांयकाल तक सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के 55 नये पोजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें करीब 18 महिला मरीज भी शामिल हैं। नये मरीजों के जुड़ाव से जिला मेंं अब कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढक़र 2122 हो गया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि जिला में कोविड-19 कोरोना वायरस के नये पोजिटिव मामले ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में मिले हैं। इनमे विभिन्न आयुवर्गों के मरीज शामिल हैं। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सिक्का कालोनी में एक मरीज, मिनाक्षी गार्डन दो मरीज, देवडू रोड पर एक मरीज, इंडियन कालोनी में एक मरीज, सेक्टर-13 में एक मरीज, मालवीय नगर में एक मरीज, सेक्टर-14 में तीन मरीज, तारा नगर में एक मरीज, वंसत विहार में तीन मरीज, सेक्टर-15 में एक मरीज, जनता कालोनी में चार मरीज, हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक मरीज, पटेल नगर में एक मरीज तथा सेक्टर-23 में एक मरीज और चिंतपुर्णीम कालोनी में एक मरीज मिला है।
उपायुक्त पूनिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत भैरा बाकीपुर में दो मरीज, कुण्डली में छ: मरीज, रायपुर में तीन मरीज, खुरर्मपुर में एक मरीज, मोती लाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्टस राई में एक मरीज, मुरथल में एक मरीज, गढी केसरी में एक मरीज, राजलू गढी में एक मरीज, आईडीएक्स कंपनी कुण्डली में दो मरीज, त्रिशुल कंपनी कुण्डली में पांच मरीज, नाथूपुर में एक मरीज, जैनपुर में एक मरीज, प्याऊमनियारी में एक मरीज, सेरसा जाटी में एक मरीज, जाखौली में एक मरीज, राई थाना में एक तथा सिंघु बोर्डर के नजदीक कुण्डली में एक मरीज और फाजिलपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनके अलावा एक अन्य क्षेत्र में भी एक कोरोना पोजिटिव मरीज मिला है, जिसकी कंटैक्ट ट्रैसिंग की जा रही है।

Translate »