26 जनवरी वाले दिन वार्ड नंबर 38 और 40 ने गणतंत्र दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया, जिसमें मुख्य मेहमान कमलजीत सिंह कड़वल हलका प्रभारी कांग्रेस (आत्म नगर, लुधियाना) और भूपिंदर सिंह सिद्धू हलका प्रभारी कांग्रेस (दक्षिण लुधियाना) ने झंडा लहराने की भूमिका निभाई ।यह सारा प्रोग्राम दोनों वार्ड के दावेदार स्वर्ण सिंह पनेसर (वार्ड नंबर 38) और अनिल कुमार पप्पी (वार्ड नंबर 40) की और से करवाया गया।
इस प्रोग्राम में हरबंस सिंह लोटे , गुरुमीत सिंह, मनजीत सिंह राजू, तिलक राज यादव, जतिंदर सिंह हैप्पी, कुलविंदर सैनी, अशोक शर्मा,कुलदीप सिंह बिट्टा, नरिंदर सिंह जब्बल,अशोक गर्ग, सुखदेव सिंह लोटे, जरनैल सिंह भोगल, मनप्रीत सिंह और मोहल्ला निवासी विशेष तौर पे उपस्थित रहे।