सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के 34 नये पोजिटिव मरीज़ मिले; मरीजों का आंकड़ा हुआ 595। चैनल88
June 14, 2020
सोनीपत में मोबाईल हैल्थ टीमों ने 434 लोगों के स्वास्थ्य की जांच।चैनल88
June 14, 2020
Show all

सोनीपत बीपीएस मेडिकल कॉलेज से शनिवार को 77 कोरोना मरीजों को मिली छुट्टी।चैनल88

सोनीपत, 14 जून 2020,चैनल88 (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच रविवार को बीपीएस महिला मैडिकल कालेज खानपुर कला से एक अच्छी खबर मिली है। रविवार को ईलाज के उपरांत 81 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। इनमें 77 मरीज सोनीपत जिला के और चार मरीज पानीपत जिला के शामिल हैं। इससे अब सोनीपत जिला के स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 375 हो गई है।
रविवार को जिन मरीजों को बीपीएस मैडिकल कालेज खानपुर कलां से छुट्टी दी गई उनमें सबसे ज्यादा 17 मरीज राई गांव के ठीक हुए हैं। इसके अलावा सुंदर सांवरी से दो, कच्चे क्वार्टर से एक, कबीरपुर से दो, राजीव कालोनी सोनीपत से एक, कालुपुर से दो, टीडीआई सिटी सोनीपत से पांच, शिवपुरी कालोनी सोनीपत से एक, देवडू रोड से एक, बाघडू गांव से एक, कुंडली से एक, मोहल्ला कलां से एक, जैनपुर गांव से एक, आठ मरला सोनीपत से एक, विकास नगर सोनीपत से एक, छतहेरा गांव से चार, बली ब्राह्मणान से दो,गढ़ी कलां से एक, बिलंदपुर गांव से एक, रोहणा गांव से एक, खेड़ी गुर्जर से दो, नाथुपुर से एक, ककरोई रोड से एक, ब्रह्म कालोनी सोनीपत से एक, पीपली खेड़ा गांव से दो, राम बाजार सोनीपत से एक, वार्ड-18 खरखौदा से एक, सोनीपत शहर से दो, जाट जौशी से एक, खिजरपुर जट माजरा से एक, बहालगढ़ सोनीपत से एक, प्याऊ मनियारी से एक, जिला जेल से एक, टस्कन सिटी से एक, खुर्रमपुर से एक, बत्रा कालोनी सोनीपत से एक, मोहाना गांव से एक, बीसवां मील से एक, केडी नगर गन्नौर से एक, बारौटा गांव से एक, कथूरा गांव से एक, पंचम नगर सोनीपत से एक, गन्नौर से दो, फरमाना गांव से एक, सेक्टर-23 से एक, राठधना गांव से एक मरीज को छुट्टी दे दी गई।  

Translate »