868 व्यक्तियों की रिपोर्ट पोजिटिव व 14541 की रिपोर्ट आई नेगेटिव
सोनीपत, 20 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि शनिवार की सांयकाल तक सोनीपत जिला में 15 हजार 542 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 15 हजार 409 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अभी 133 लोगों की रिपोर्ट की जांच प्रक्रिया जारी है। प्राप्त हुई रिपोर्टों में से 868 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है। शेष 14 हजार 541 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त ने यह जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि विभिन्न अस्पतालों के आईसोलेशन वार्डों में 214 मरीजों को रखा गया है। कोविड अस्पताल बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर कलां के आईसीयू में भी चार मरीज उपचाराधीन हैं।