चंडीगढ़ 30 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु/नवीन बंसल):-
हरियाणा सरकार अगले 10 दिनों में प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग के लिए 9 नयी लैब खोलेगी। खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यह टॉस्क स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को दिया है। राज्य के चार जिलों के सरकारी अस्पतालों व पांच मेडिकल कॉलेजों में एक-एक लैब खुलेगी। अनलॉक-3 में लोगों को मॉस्क पहनने के लिए प्रेरित करने को सरकार विशेष अभियान चलाएगी। बार-बार उल्लंघन करने वालों का 500 की जगह 1000 रुपये का चालान कटेगा।
कोरोना से निपटने के लिए गठित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक में सीएम ने ये निर्देश अधिकारियों को दिए। फिलहाल राज्य में रोजाना 9500 टेस्ट हो रहे हैं। नयी लैब खुलने के बाद रोजाना 20 हजार टेस्ट प्रेश में हो सकेंग। प्रदेश में ओइसोलेटिड बैड् की संख्या 10,630 है, 12,846 आईसीयू बैड हैं। राज्य में 426 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन मरीजों को कोरोना के बाद या पॉजिटिव के बाद ठीक होने उपरांत दोबरा टेस्टिंग के लिए आना होता है तो उनको घर से लाने ले जाने के लिए मुफ्त एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की जाए। पंचकूला, रोहतक, गुरुग्राम में प्लाजमा बैंक खोले जा रहे हैं। लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। सीएम ने लोगों से अपील की कि रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों को ई-राखी भेजें।
बैठक में स्वाथ्य विभाग ने सीएम को बताया कि चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व रेवाड़ी को छोड़कर अन्य जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति नियंत्रण में है। राज्य में औसतन कोरोना पॉजिटिव दर 5.82 प्रतिशत है, जबकि देश में यह आंकड़ा 8.56 प्रतिशत है। प्रदेश का रिकवरी रेट 78.35 प्रतिशत है, जबकि देश में यह 64.23 प्रतिशत है। इसी प्रकार मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत तथा देश में यह 2.26 प्रतिशत है। हेल्थ सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा ने सीएम को बताया कि तीन लाख कोरोना एंटीजेन किट्स के लिए टेंडर जारी किए हैं। दो लाख किट मिल चुकी हैं