नये कोरोना पोजिटिव मरीजों में 25 महिला मरीज सम्मिलित-सर्वाधिक आठ पोजिविट मरीज मिले गन्नौर के गढ़ी झंझारा में
जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा हुआ 2446
सोनीपत, 18 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में शनिवार को सांयकाल तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 90 नये पोजिटिव मामले दर्ज किये गये हैं। अब जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढक़र 2446 हो गया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।
उपायुक्त पूनिया ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के नये पोजिटिव मरीजों में 25 महिला मरीज भी सम्मिलित हैं। नये पोजिटिव मामले जिले के दोनों क्षेत्रों शहरी व ग्रामीण में मिले हैं। उन्होंने कहा कि नये पोजिटिव मामलों में अधिकांश मामले गन्नौर खंड के गढ़ी झंझारा गांव में मिले हैं। इस गांव में आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
शहरी क्षेत्र के अंतर्गत मिले नये कोरोना संक्रमितों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि शास्त्री नगर में दो मरीज, पटेल नगर में दो, सरल केन्द्र सोनीपत में एक, सेक्टर 15 में एक, आर्य नगर में दो, गांधी चौक सोनीपत में एक, न्यू कालोनी सोनीपत में एक, जनता कालोनी में एक, सिद्धार्थ कालोनी में एक, चिंतपूर्णी कालोनी में तीन, सेक्टर 23 में एक, कच्चे क्वार्टर में एक, वेस्ट रामनगर में एक, विशाल नगर में एक और जनता अस्पताल के पास 7 मरीज मिले हैं।
उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में मिले नए कोरोना पोजिटिव मरीजों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खरखौदा के वार्ड नम्बर 5 में छह नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले है। इनके अलावा कैलाना गांव में एक मरीज, खरखौदा के वार्ड 1 में एक, गढ़ी बख्तावरपुर में एक, टिकौला में एक, डेन ब्लॉक कम्पनी में एक, गढी असदपुर में एक, गोहाना के मेन बाजार में एक व देवीपुरा में एक तथा उत्तम नगर में एक, माहरा गांव में एक, बड़ी गांव में एक, राजलूगढी में एक, गन्नौर के कुम्हार मोहल्ला में एक, औद्योगिक क्षेत्र बड़ी स्थित ईमोर्टल बायोटेक कम्पनी में एक, गन्नौर के गांधी नगर में एक, गन्नौर के विकास नगर में एक, अगवानपुर में दो, शहजादपुर में दो, खुबडू में एक, ज्ञानदीप स्कूल गन्नौर में एक, डीआईसीटी गन्नौर में एक, चटिया में एक, तेवड़ी में एक, गन्नौर के पटेल नगर में एक, अनाज मंडी गन्नौर में एक, कुंडली में एक, बहालगढ़ में दो, बरोणा में एक, नांगलखुर्द में एक, कामी में एक तथा गन्नौर के सैनी मोहल्ला में एक और बड़ी गांव में एक कोरोना पोजिटिव मरीज पाया गया है।
उपायुक्त पूनीया ने कहा कि इनके अलावा कुछ अन्य क्षेत्रों में भी नए कोरोना पोजिटिव मिले है, जिनकी संख्या 15 है। समाचार लिखे जाने तक इनकी कोन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही थी।