Narendra Modi’s charisma may still work in Gujarat but GST, demonetisation will complicate polls
November 25, 2017
Jio ATOM BOMB1GB data daily in Rs 149+50% extra data+Rs 50 discount
December 6, 2017
Show all

राम मंदिर पर मोहन भागवत के बयान ने मचाया बवाल

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर पर बयान देकर राजनीति फिर गर्म कर दी

कर्नाटक के उडुपी में चल रही धर्म संसद में राम मंदिर को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बयान दिया कि अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर ही बनेगा। मोहन भागवत के इस बयान के बाद अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बवाल मच गया है। संघ प्रमुख के बयान को लेकर अयोध्या विवाद के मुस्लिम पक्षकारों का बयान आना शुरू हो गया है। मुस्लिम पक्षकारों ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और उसमें आरएसएस पक्षकार भी नहीं है। तो इस मामले को तूल देने वाले मोहन भागवत कौन होते हैं। उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर से इस मामले की सुनवाई शुरू हो रही है और अब अदालत जो फैसला करेगी वही सबके लिए मान्य होगा। दरअसल धर्म संसद में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि मंदिर वहीं बनेगा जहां राम की जन्मभूमि है, इसके अलावा कोई भी फार्मूला हमको मान्य नहीं होगा।

Translate »