(Channel88news)
Date:-03/01/2018,Time:-5.30pm
अश्लील विडियो सामने आने के बाद विवादों में घीरे चीफ दिवान खालसा के साबका मुखी चरनजीत सिंह चड्डा के पुत्र इंदरप्रीत सिंह चड्डा ने खुद को गोली मार ली।जिसके बाद इंदरप्रीत सिंह चड्डा की मौत ही गयी। उल्लेखनीय है की विवादित वीडियो सामने आने के बाद पीड़िता के बयानों से पुलिस की तरफ से चरणजीत सिंह चड्डा और इंद्रजीत सिंह चड्डा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था| जिसके बाद इंद्रजीत की तरफ से अमृतसर की अदालत में याचिका दायर करने के बाद अदालत ने इंदरप्रीत को जमानत दे दी गयी थी और जाँच में पुलिस की सहयोग करने को बोला गया था।इंदरप्रीत चड्डा ने अपनी कार में ही खुदकुशी की और उस वक्त उसका ड्राइवर कार में था और उसको जख्मी हालत में इंदरप्रीत चड्डा को हॉस्पिटल ले गया। जहाँ इंदरप्रीत की मौत हो गयी ।इंदरप्रीत के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इंदरप्रीत चड्डा अजनाला रोड पर अपने किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे,पर रिश्तेदार घर पर नही थे|
वापस आते समय इंदरप्रीत ने अपनी कार में ही अपने सर में गोली मार के खुदकुशी कर ली।