पीएम मोदी के कपड़ों के लिए कहा से खर्च होते हैं पैसे,RTI में हुआ खुलासा
January 12, 2018
बड़ा फैसला: हज यात्रा पर दी जाने वाली सब्सिडी की खत्म,मोदी सरकार कहा खर्च करेगी रकम,पढ़िए पूरी खबर
January 16, 2018
Show all

‘Congress’ पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरजीत सिंह राणा द्वारा दिया गया अस्तीफा हुआ नामंजूर:-कैप्‍टन अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़। पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरजीत सिंह राणा द्वारा पंजाब के सीएम कैप्‍टन अमरिंदर  सिंह को दिया इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया है। कैप्टन ने बताया कि राणा गुरजीत सिंह का इस्तीफा 12 दिन पहले ही मिल गया था, लेकिन उसे मंजूर नहीं किया गया। इस बारे विचार किया जा रहा है।वही बता दें कि माइनिंग ठेका को लेकर राणा विवादों में रह चुके हैं। कुछ महीने पहले पंजाब में रेत की खदानों की नीलामी हुई थी जिसमें राणा गुरजीत पर गलत तरीके से अपनी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। इसके साथ ही पिछले दिनों प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) ने गुरजीत सिंह के बेटे को मनी लॉड्रिंग के मामले में सम्मन भी भेजा था। इस मामले में विपक्ष लगातार राणा के इस्तीफे की मांग कर रहा था, जिसके चलते राणा ने इस्तीफा सौंपा था।

Translate »