Ludhiana plastic factory mishap:-. सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने अग्निशामकों के परिवारों को दिए 10 लाख रुपये के चेक
January 21, 2018जन्म उच्च जाति में ,शादी एससी जाति में, नहीं मिलेगा आरक्षण शादी के बाद:सुप्रीम कोर्ट
January 22, 2018
- पत्रकार साथियों पर टोल टैक्स लाडोवाल ( लुधियाना ) पर हुई धकेशाही व गालीगलौच, रिकार्डिंग कर रहे पत्रकार साथियों कैमरा भी छीना गया ।
- 100 नंबर पर घटना के बारे सुचित कराया गया पर आधे घंटे तक भी नही पहुँच पाई लाडोवाल पुलिसकर्मी ।
- आपसभी साथियों को अवगत करा दे कि कल हमारे पत्रकार साथियों पर लाडोवाल टोल पलाजा ( लुधियाना ) पर धकेशाही हुई है पत्रकार साथियों से टोल टैक्स वाले टैक्स मांगते है ओर वही कल हमने देखा कि बिना टोल टैक्स दिये गाडीयां निकाली जा रही थी जो सभी पत्रकार साथियों के कैमरे मे कैद कर लिया गया है ।पत्रकार साथियों ने जब मौके पर मौजूद सिफ्ट मनेजर, व मनेजर से बात की गई तो उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से साफ इंकार कर दिया।पत्रकार भाईचारे ने लाडोवाल थाना प्रभारी को टोल कर्मियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी।