Update। विक्की गौंडर एनकाउन्टर ।
January 26, 2018
69th Republic Day Celebration। वार्ड नंबर 38 और 40 में लहराया गया राष्ट्रीय तिरंगा
January 30, 2018
Show all

प्रदर्शनकारियों के आरोपों से परेशान होकर डीएसपी बलजिंदर संधू ने मारी खुद को गोली,पढ़िए पूरी ख़बर

जैतो(फरीदकोट,पंजाब) यह घटना जैतो स्थित पंजाबी यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय कैंपस की है।पुलिस ने कुछ दिनों पहले जैतो में बस स्टैंड से दो लड़के और एक लड़की को हिरासत में लिया था। आरोप है कि थाने में उनके साथ मारपीट भी की गई थी। पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ कुछ छात्र और स्थानीय लोग जैतो थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान ही छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प शुरू हो गई। इस बीच मौके पर पहुंचे डीएसपी बलजिंदर संधू ने प्रदर्शनकारियों समझाने की काफी कोशिश की। काफी देर तक डीएसपी संधू के समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए और पुलिस पर दूसरे गुट की मदद करने का आरोप लगाते हुए डीएसपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।जिस दौरान प्रदर्शनकारियों  के साथ बहस के बाद डीएसपी ने खुद को गोली मार ली।मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे।जबकि उनके गनमैन की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दे की गोली डीएसपी की सर्विस रिवॉल्वर से ही चली है।

बठिंडा रेंज के आईजी एमएस चीना ने डीएसपी बलजिंद्र संधू की मौत की पुष्टी की है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दौरान गोली चलने से डीएसपी संधू की मौत हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Translate »