लुधियाना:- नगर निगम के चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। राजनीतिक पार्टियों द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों ने अपने-अपने इलाके में अपना अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। कांग्रेस पार्टी जो पंजाब विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में है, उसे इस बार लुधियाना नगर निगम चुनाव में भी पूर्ण बहुमत लेकर जीते होने की उम्मीद है। कांग्रेस की ओर से उतारे गए उम्मीदवारों ने बड़े ही जोशोखरोश के साथ अपने अपने इलाके में अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। आज वार्ड नंबर 88 के कांग्रेसी उम्मीदवार मणि गरेवाल के मुख्य चुनाव दफ्तर जो कि 60 फुटा रोड नजदीक PNB बैंक के पास है, का उद्घाटन MLA राकेश पांडे द्वारा किया गया। ।
इस मौके पर भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के समर्थक उपस्थित थे, जिन को संबोधित करते हुए MLA राकेश पांडे ने कहा कि कांग्रेस सरकार आम लोगों के हितों के लिए कार्य कर रही है। अगर नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ जीती, तो वह लुधियाना को स्मार्ट सिटी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मनी गरेवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वह वार्ड नंबर 88 के निवासीयों को पेश आने वाली मुश्किलों को पहल के आधार पर हल करवाएंगे और जो समस्याएं अभी तक खड़ी हुई है जल्दी से जल्दी उन समस्याओं का निदान किया जाएगा और वार्ड नंबर 88 को इलाके का मॉडल वार्ड बनाया जाएगा।
इस मौके पर हाजिर कांग्रेसी वर्करों ने बड़े जोश के साथ मनी गरेवाल का साथ देने की बात करते हुए यह निर्णय लिया कि वह पूरे लुधियाने में कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए अपना जोर लगाएंगे। इस मौके पर विक्की सिंह, अशोक पोपल, राजू खोसला, रवि अरोड़ा, राहुल, रमन मल्होत्रा, मोहित, रामपाल, रवि कालड़ा आदि भी उपस्थित थे।