सांसद प्रोफेसर साधु सिंह ने किया मोगा में नए पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन
March 3, 2018
तमिलनाडु को एक अच्छे नेता की जरूरत उस जरूरत को खुद पूरा करेगे:,Rajnikant
March 6, 2018
Show all

3200 करोड़ रुपये का टीडीएस घोटाला,447 कंपनियों पर होगी कार्रवाई:,आयकर विभाग

नई दिल्ली:-जानकारी मुताबिक आयकर विभाग को 3200 करोड़ रुपये के टीडीएस घोटाले का पता लगा है। इस मामले में 447 कंपनियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में कई बड़े बड़े बिल्डर और व्यापारियों,मूवी प्रोडक्शन हाऊस, इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी, स्टार्टअप और फ्लाई बाई नाइट ऑपरेटर्स भी का भी नाम सामने आया है इन कंपनियों ने कर्मचारियों से तो टैक्स काट लिया लेकिन सरकार को जमा नहीं करवाया । ये पैसा कंपनियों ने कहीं और इन्वेस्ट किया हुआ है । अब आयकर विभाग की टीडीएस शाखा इन फर्मों के खिलाफ अदालत जाने की तैयारी कर रही है । आयकर कानून की धारा 276 बी के तहत इस मामले में आरोपिओं को सात साल तक की सज़ा और जुर्माना लगाया जाएगा।

Translate »