लुधियाना:-पंजाब सरकार की तरफ से घर घर रोज़गार का समारोह Punjab Agriculture University लुधियाना में आयोजित किया गया।
इस मेले में माननीय मुखयमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 9592 नोजवानों को रोज़गार सबंधी नियुक्ति पत्र दिए
मुखय्मंत्री बनने के बाद लुधियाना मैं सीएम का यह पहला दौरा था। रोज़गार मेले के साथ साथ सीएम का आज जन्म दिवस भी था। जिस पर सीएम ने लुधियाना निवासियों को जन्म दिवस का तोहफा देते हुए 159 करोड़ का अपने मंत्रियों सहित विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया । कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आज सरकार 1 लाख 61 हजार नोकरी दे चुकी है। जिन्हें 3 लाख से 31 लाख तक के सालाना पैकेज दिए गए है । रोज़गार योजना हर शहर में चलती रहेगी। सीएम ने यह वी कहा कि पंजाब छोटा राज्य है । पंजाब में जितने सरकारी कर्मचारी रिटायर होते है । उनकी साथ के साथ भर्ती हो जाती है। सभी को सरकारी नौकरी नही दी जा सकती। सरकार स्किल व स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने जा रही है ।और पंजाब पुलिस के नव नियुक्त पुलिस कर्मियों की और इशारा करते हए कहा कि कुछ ताकते अभी भी पंजाब का माहौल खराब करने में लगे हुए है। लेकिन किसी को कानून हाथ में लेने की इज़ाज़त नहीं होगी। अब पंजाब की रखवाली आपके हाथो में होगी। सीएम ने कहा कि चुनाव से पहले जिस भी जिले- गांव में जाते थे। तो लोग अपने बच्चों के लिए रोज़गार की मांग करते थे। बेरोज़गारी के कारण पिछले कई सालो से नशा व अपराध बढ़ रहा था। हमने इसी लिए घर-घर नौकरी देने का वादा किया और पहले साल में ही लाखों युवाओं को नौकरी दे दी गई है। अब पंजाब में 15 हजार नये यूनिट पंजीकरण हुए है जिससे हजारों और नौकरियां मिलेंगी। अगले साल इससे भी ज्यादा नौकरियां दी जायगी।और पंजाब को तरक्की व खुशहाली की तरफ ले जाया जाएगा। पंजाब प्रधान एवं एमपी सुनील जाखड़ अकालियों पर जमकर बरसे और एमपी रवनीत सिंह बिट्टू ने मजीठिया को बहुत जल्द जेल में भेजने को कहा। तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कैप्टन को जन्म दिवस की मुबारक देते हुए कहा कि उनका पूरा परिवार ही पंजाब की सेवा करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घर घर नोकरी का वादा पूरा किया जा रहा है। 4 लाख 70 हजार युवको को नोकरी के लिए रजिस्ट्रेशन किया। 1700 कम्पनी नौकरी देने के लिए सबसे आगे आई और लाखों के सालाना पैकेज दे रही है।
इस मौके पर उनके साथ पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, हेल्थ मिनिस्टर श्री ब्रम्ह मोहिंद्रा, तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, वन मंत्री साधू सिंह धर्मसोत, शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी, डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी, एमपी लुधियाना रवनीत सिंह बिट्टू, एमएलए सुरिंदर डाबर, राकेश पांडे, भरत भूषण आशु, कुलदीप सिंह वैद, दर्शन बराड़, इक़बाल सिंह , तेज प्रकाश, मोहमंद सदीक,मलकीत सिंह दाखा,हल्का इंचार्ज कमलजीत सिंह कड़वल,भूपिंदर सिंह सिद्धू विशेष तौर पर मौजूद रहे।