पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को अदालत ने कबूतरबाजी मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई।
यह है पूरा मामला
साल 1988-99 के दौरान दलेर मेहंदी ने अपने गायक दल के साथ गैर कानूनी ढंग से अपनी टीम बनाकर गैरकानूनी तरीके से विदेश भेजा था। 19/09/2003 में शमशेर मेहंदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। शमशेर मेहंदी, दलेर मेहंदी के बड़े भाई हैं। पूछताछ में दलेर मेहंदी का नाम भी इस मामले में आया था। जिसके चलते उनपर वी मानव तस्करी का आरोप था। कि वह अपने गायक दल के सदस्यों के रुप में लोगों को विदेश भेजकर मोटी रकम कमाता था। अदालत के सजा सुनाए जाने के बाद मेहंदी को हिरासत में लिया गया। बाद में जमानत पर छोड़ दिया।पंजाब पुलिस ने अदालत को बताया था कि मेहंदी के खिलाफ गैरकानूनी ढंग से मानव तस्करी की 31 शिकायतें मिली थी।