बैंक और मोबाईल फोन को आधार से जोड़ना अनिवार्य नहीं,केंद्र सरकार आधार को जोड़ने के लिए दबा नहीं बना सकती:, सुप्रीम कोर्ट
March 14, 2018
एटीएम और शोरूम के शटर तोड़कर लूटपाट करने वाले गैंग के 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार :,पुलिस कमिश्नर
March 18, 2018
Show all

पंजाबी गायक Daler Mehndi को अदालत ने कबूतरबाजी मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई।

पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को अदालत ने कबूतरबाजी मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई।

यह है पूरा मामला

साल 1988-99 के दौरान दलेर मेहंदी ने अपने गायक दल के साथ गैर कानूनी ढंग से अपनी टीम बनाकर गैरकानूनी तरीके से विदेश भेजा था। 19/09/2003 में शमशेर मेहंदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। शमशेर मेहंदी, दलेर मेहंदी के बड़े भाई हैं। पूछताछ में दलेर मेहंदी का नाम भी इस मामले में आया था। जिसके चलते उनपर वी मानव तस्करी का आरोप था। कि वह अपने गायक दल के सदस्यों के रुप में लोगों को विदेश भेजकर मोटी रकम कमाता था। अदालत के सजा सुनाए जाने के बाद मेहंदी को हिरासत में लिया गया। बाद में जमानत पर छोड़ दिया।पंजाब पुलिस ने अदालत को बताया था कि मेहंदी के खिलाफ गैरकानूनी ढंग से मानव तस्करी की 31 शिकायतें मिली थी।

Translate »