SPS Hospital conducts doctors’ hard work on ‘Doctor’s Degree Award’ Channel88News
July 3, 2018
लुधियाना में स्थित बुड्ढे नाले में गंदगी फेलाने वालो पर होगी सख़्त कारवाई,बलजिंदर सिंह संधू वार्ड 91
July 4, 2018
Show all

लुधियाना में नौजवानों ने चिट्टा बेचने वाले तस्कर को पकड़कर पुलिस के किया हवाले Channel88News

पंजाब सरकार की तरफ़ से पंजाब के मुखयमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नशे के खिलाफ नशा बेचने वालो को फांसी की सज़ा देने का ऐलान करते ही लोगो ने नशे के खिलाफ मुहिम में बिना किसी डर से नशा तस्करों को पकड़ना शुरू कर दिया है।कल पीरू बंदा मोहल्ला के पंजाब सरकार की तरफ़ से पंजाब के मुखयमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नशे के खिलाफ नशा बेचने वालो को फांसी की सज़ा देने का ऐलान करते ही लोगो ने नशे के खिलाफ मुहिम में बिना किसी डर से नशा तस्करों को पकड़ना शुरू कर दिया है।कल पीरू बंदा मोहल्ला के नौजवानों ने चिट्टा बेचने वाले नशा तस्कर फनाह को बुड्ढे नाले के पास काबू किया और उसकी जमकर धुनाई की नशा को तस्कर पकड़ने वाले नौजवानों ने बताया की हम 2 दिन से इसका पीछा कर रहे थे पर यह चकमा देकर गायब हो जाता था।मोहल्ला निवासिओं ने यह वी कहा की हमारे मोहल्ले मैं सबसे ज्यादा नशा बेचने वाले और खरीदने वाले आते है जब थाना सलेम टाबरी की पुलिस रेड करने आती है तो सब भाग जाते है नौजवानों ने आरोपी को पकड़कर थाना सलेम टाबरी की पुलिस की हवाले किया और सारी घटना कर्म थाना सलेम टाबरी में मौजूद एस.एच.एच ओ विजय कुमार और ए.सी.पी लखवीर सिंह को बताई
तब पत्रकारों को बाहर इंतज़ार करने को कहा जब काफी समय पूछताश के बाद पकड़े गए आरोपी के विषय में सभी मीडिया कर्मी एसीपी साहिब के वर्जन लेने के लिए अंदर गए तो उन्होंने ने गुस्से से कहा की मैंने वर्जन नहीं देने लोगो के वर्जन ले लो जाकर। काबू किया और उसकी जमकर धुनाई की नशा को तस्कर पकड़ने वाले नौजवानों ने बताया की हम 2 दिन से इसका पीछा कर रहे थे पर यह चकमा देकर गायब हो जाता था । मोहल्ला निवासिओं ने यह वी कहा की हमारे मोहल्ले मैं सबसे ज्यादा नशा बेचने वाले और खरीदने वाले आते है जब थाना सलेम टाबरी की पुलिस रेड करने आती है तो सब भाग जाते है नौजवानों ने आरोपी को पकड़कर थाना सलेम टाबरी की पुलिस की हवाले किया और सारी घटना कर्म थाना सलेम टाबरी में मौजूद एस एच ओ विजय कुमार और ए सी पी लखवीर सिंह को बताई।तब पत्रकारों को बाहर इंतज़ार करने को कहा जब काफी समय पूछताश के बाद पकड़े गए आरोपी के विषय में सभी मीडिया कर्मी एसीपी साहिब के वर्जन लेने के लिए अंदर गए तो उन्होंने ने गुस्से से कहा की मैंने वर्जन नहीं देने लोगो के वर्जन ले लो जाकर।

Translate »