Improvement Trust रमन सुब्रामण्यम लुधियाना सुधार ट्रस्ट के बने चेयरमैन Channel88News
July 14, 2019
लुधियाना में डांसिंग वॉरियर्स डांसिंग के प्रोग्राम में बच्चो ने दिखाए अपनी कला के जोहर Channel88News
July 15, 2019
Show all

आईजी आरपीएफ करेंगे फोटो खिंचवाने के शौकीन आरपीएफ इंस्पैक्टर की इंन्क्वायरी Channel88News

आईजी आरपीएफ करेंगे फोटो खिंचवाने के शौकीन आरपीएफ इंस्पैक्टर की इंन्क्वायरी।

इंटरव्यू देकर उड़ा रहा था रेलवे सर्विस कंडक्ट रूल की धज्जियां

लुधियाना : आरपीएफ लुधियाना को अपने आला अफसरों को खुश करने के लिए मीडिया में इंटरव्यू देना महंगा पड़ गया है। इंटरव्यू के चक्कर में आरपीएफ इंस्पैक्टर अनिल कुमार द्वारा रेलवे सर्विस कंडक्ट रूल की उल्लंघनां करने का मामला डीजी आरपीएफ अरूण कुमार के पास पहुंच गया है, जिसका उन्होने सख्त नोटिस लेते हुए उत्तर रेलवे के आईजी संजय सनकृतयान को मामले की जांच कर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

इस संबंधी पंजाब के मशहूर वकील व सोशल एक्टीविस्ट पी सी शर्मां ने जानकारी देते हुए बताया कि आरपीएफ लुधियाना ने बीती 3 जुलाई को पांच नौजवनों को रेलवे लाइनों पर स्टंट करते पकड़ा था।

हालांकि यह नौजवान कोई हार्डकोर क्रीमिनल नहीं थे, मगर आरपीएफ इंस्पैक्टर अनिल कुमार ने इन्हे जमीन पर बैठाकर बिना मुंह ढके इनकी तस्वीरें खिंचवाकर मीडिया के समाने किसी बड़े अपराधी की तरह पेश किया था और मीडिया में इंटरव्यू के लिए अधिकृत न होने के बावजूद अखबारों तथा टी वी चैनलों को इंटरव्यू देकर रेलवे सर्विस कंडक्ट रूल-़1966 के कंडक्ट रूल नंबर 8 की धज्जियां उड़ा डाली थी।

इस संबंधी उन्होने रेल मंत्री, चेयरमैन रेलवे बोर्ड तथा डीजी आरपीएफ को शिकायत भेजकर पूरे मामले बारे अवगत करवाया। जिसके बाद मामले की उच्च स्तरीय जांच तथा आरोपी आरपीएफ वालों पर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश जारी हुआ है।

Translate »