सहारनपुर पुलिस मुठभेड़ में दस हजार का इनामी गिरफतार। Channel88News
July 17, 2019
इंडस्ट्रियल मंत्री श्यामसुंदर अरोड़ा ने दिया गुरप्रीत गोगी को चेयरमैनी का नियुक्ति पत्र।Channel88News
July 17, 2019
Show all

राज्य स्तरीय पर हुआ धार्मिक सदभावना एवं विश्व शांति केंद्र पंजाब (FRHUP) का प्रोग्राम

लुधियाना, 16 जुलाई -राज्य स्तरीय धार्मिक सदभावना एवं विश्व शांति केंद्र पंजाब (FRHUP) का एक बहुत बड़ा प्रोग्राम पंजाब के इतिहास में पहली बार हुआ। जिसमें सभी धर्मों के और सामाजिक मुखी बहुत बड़ी संख्या में लुधियाना पहुंचे। इनके यहां आने का आयोजन पंजाब कन्वीनर कुंवर ओंकार सिंह नरूला नेशनल चेयरमैन ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन काउंसिल व प्रसिद्ध उद्योगपति व समाज सेवक तरुण जैन बावा की तरफ से सभी सहयोगियों के साथ मिलकर किया गया। बिल्कुल इस मौके पर सभी धर्मगुरुओं ने एक ही स्वर में वातावरण की स्वच्छता पर जोर दिया वह चाहे वायु प्रदूषण हो ध्वनि प्रदूषण हो या जल प्रदूषण हो सभी के लिए कहा गया कि सभी व्यक्ति मिलजुल कर ही इस तरह से वातावरण को प्रदूषण से मुक्त कर सकते हैं इस मौके पर कर्नल टी.पी त्यागी ने इस प्रदूषण से मुक्त होने के उपाय भी सुझाए। जिसमें शहर के जाने-माने व गणमान्य व्यक्ति भारी तादाद में पहुंचे। इस मौके पर मुख्य रुप से मनु सिंह तोमर, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय नमो संघ, हंसराज सलारपूरी सुपरडेंट कस्टमज़, श्रीपाल सिंह कोऑर्डिनेटर टू राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी पंजाब केबिनेट मिनिस्टर राजेश राजा, मैडम संगीता भंडारी, उमराव सिंह छीना जी मास्टर फिरोज, यती नरसिंहानंद जी ए.के मर्चेंट डॉ लोकेश मुनि जी जिला प्रधान अश्विनी शर्मा जी आशा बहनजी ब्रह्मकुमारी आश्रम से विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस पूरे प्रोग्राम के मुख्य अतिथि डॉ लोकेश मुनि जी थे।

Translate »