सेवक लंगर प्रबंधक कमेटी ने ज्वालादेवी मंदिर में लगाया लंगर। चैनल88न्यूज़
August 7, 2019
लुधियाना में मिठाई की दुकान का शटर तोड़कर चुराई नगदी । चैनल88न्यूज़
August 9, 2019
Show all

डिजिटल प्रेस क्लब की सर्किट हाउस में हुई एक विशेष मीटिंग। Channel88News

लुधियाना(ब्यूरो):- डिजिटल प्रेस क्लब की स्थानीय सर्किट हाउस में हुई एक विशेष बैठक । पंजाब के विभिन्न शहरों के अलावा, स्थानीय वैब चैनलों और समाचार पत्रों से संबंधित चैनल के मालिकों और पत्रकारों ने भाग लिया। इस सभा का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा करना और आने वाले दिनों में इन मुद्दों को हल करना था। इस मौके पे उपस्थित पत्रकारों ने अपने विचार परगट किये और कई,मुद्दों पर चर्चा भी कई गयी इस मौके पर कई ,मुद्दों पर आपसी सहमति भी जताई गई ,जैसे की आने वाले समय पर पत्र्कार्ता का आधार और ऊपर लेजाने के लिए और इस से जुड़ने वाले नए पत्रकारों को टिप्पस देने के लिए अब समय समय पर पत्र्कार्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा ,और हर भारतीय तेहवारो को पत्र्कार्ता भाई चारा आपस में मिलकर मनाये गा,और दुःख सुख में हर पत्रकार एवं फोटो पत्रकार भाई चारे के साथ कंधे से कन्धा मिला कर उनका सहयोग किया जायेगा ,और लुधियाने में प्रेस क्लब बनाने की मुहिम को और तेज किया जायेगा ,कई और विषयो को लेके क्लब मेंबरों ने चर्चा कई इस मौके पे कुछ सीनियर पत्रकारों के अलावा जूनियर एवं आथित्य पत्रकारों ने अपने विचार वयक्त किए ,क्लब के पदाधिकारियों के अल्वा मैंबरों ने आये हुए लोगो का आभार भी व्यक्त किया।

Translate »