पाबंदी के बावजूद भी महानगर में घूम रहीं बिना नंबर और बिना ढके रेत की टरालियां।
August 15, 2019
विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंगदल की और से निकाली गई नशा मुक्त पंजाब तिरंगा रैली।
August 16, 2019
Show all

राखी के त्योहार पर खुले में बिक रही धूल भरी मिठाईयां।चैनल88न्यूज़

CMO साहिब कहां हैं आपके इंस्पैक्टर

खुले में बिक रहीं राखी की धूल भरी मिठाईयां

लुधियाना 14अगस्त(ब्यूरो):- महांनगर में हमारा अपना कैबिनेट मनिस्टर है वह भी फूड स्पलाई लेकिन बावजूद इस डर के सीएमओ या सेहत विभाग शायद गहरी नींद में हैं। ऐसी कमरों में बैठ कर मुफ्त की पगार लेने वाले सेहत अधिकारी शायद ही कभी ग्राउंड जीरो पर जा कर चैक करते पाए गए हों। यह तसवीरें सुनेत रेलवे क्रासिंग की हैं। ऐसी ही तसवीर पूरे शहर की भी है। राखी के त्योहार पर मिठाईयां खुले में बेची जा रहीं हैं। इन पर पास के ट्रैफिक की धूल ओर मक्खियां साफ मंडरा रहीं हैं। सूचना मिलने पर सुनेत रेलवे क्रासिंग पर चैक किया तो यह नजारा सही पाया गया। मौका पर हमारे मीडीया कर्मी ने तसवीरें लेकर जब इन दुकानदारों को समझाया इनहोने तुरंत पास रखी प्लास्टिक फिल्म से मिठाईयां ढक लीं। ओर गलती मान वादा किया कि यह अब ढकी ही मिलेंगी। हालांकि यह काम सरकारी विभाग का है । हमें पूछने का पूरा हक है कि CMO साहिब कहां हैं आपके सैंपलिंग विभाग के इंस्पैक्टर ?

Translate »