लुधियाना। ऑल इंडिया बटवाल वेलफेयर बिरादरी एसोसिएशन की विशेष बैठक रविवार को सर्किट हाउस लुधियाना में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश कैंथ जी की अध्यक्षता में हुई ।जिसमें बिरादरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंथन किया गया और आगामी रणनीति तय की गई।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश कैंथ जी ने बताया कि बिरादरी के उत्थान के लिए पिछले 30 सालों से लगातार मेहनत कर रहे हैं । उन्होंने इसके लिए अपनी पूरी टीम को बधाई दी । बैठक में उन्होंने कहा कि बिरादरी की प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए बिरादरी का राष्ट्रीय स्तर का एक प्रतिनिधिमंडल देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ उस वक्त मिला था जब देश में चुनाव होने थे और बिरादरी की मांगों को लेकर एक ज्ञापन उन्हें सौंपा था। अब जब मोदी को भारी बहुमत मिला है और सरकार बनी है तो बिरादरी का प्रतिनिधिमंडल समस्याओं के समाधान को लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी से जल्द मिलेगा।
बैठक में स्वर्गीय जसदेव जमला जी को 2 मिनट का मौन रखकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
बिरादरी की मुख्य मांगों में दो राज्यसभा की सीटें और प्रत्येक राज्य एक मेंबर लेजिस्लेटिव काउंसिल मे लिया जाए । प्रत्येक राज्य में 4 कनाल जमीन सरकार की तरफ से दी जाए जिसमें सरकार अपने खर्चे पर हॉस्टल तैयार करके दें ताकि हम देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजबूती प्रदान कर सकें। चुनाव लड़ने के लिए एसेंबली 4 मैंडिड किए जाएं । केंद्र सरकार के 80 विभाग हैं और राज्य सरकारों के 30 विभाग है इसमें चपरासी से लेकर एचओडी तक शिक्षा के आधार पर हमें बनता अधिकार नौकरी के रूप में दिया जाए ।बिरादरी को एक पेट्रोल पंप, एक गैस एजेंसी, एक वाइन शॉप, एक रेस्टोरेंट, एक अस्पताल, एक शिक्षण संस्थान, एक पैलेस का लाइसेंस दिया जाए उसका खर्चा भी सरकार बहन करें।
इस मौके पर विभिन्न राज्यों से आए प्रधान ने अपने अपने राज्य में बरादरी को पेश आ रही प्रमुख समस्याओं को भी बताया । इन समस्याओं को भी राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाएगा । बैठक में पूर्व की कार्रवाई को पढ़कर सुनाया गया और पूर्व में लिए गए फैसलों और प्रस्तावों को बताया गया ।इसके अलावा जिन पदाधिकारियों को ड्यूटी सौंपी गई है उन्हें उनकी ड्यूटी ओं के बारे में बताया गया। संस्था के संविधान के बारे में भी जानकारी दी गई ।इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस का जश्न भी आज मनाया गया
बैठक में अध्यक्ष ओम प्रकाश कैंथ जी ने सर्वसम्मति से श्री नीरज व्यास को हिमाचल प्रदेश का राज्य अध्यक्ष मनोनीत किया। वही हरियाणा के राज्य अध्यक्ष के तौर पर श्री राजेंद्र जी को मनोनीत किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए नीरज व्यास ने हिमाचल प्रदेश की बिरादरी की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर समाधान के लिए सभा पटल पर रखा। उन्होंने राष्ट्रीय प्रधान श्री ओम प्रकाश कैंथ जी और महामंत्री त्रिलोक मोटन को बिरादरी की एकजुटता के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई दी
बैठक में बिरादरी के राष्ट्रीय प्रधान श्री ओम प्रकाश कैंथ जी, महासचिव त्रिलोक मोटन, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश , कोषाध्यक्ष यशपाल लखोत्रा, यूथ अध्यक्ष विक्की डोगरा ऑफिस सेक्रेट्री विक्की सुंधा, भूपेंद्र सिंह, मिल्खी राम सेठी, रिंकू, हिमाचल के अध्यक्ष नीरज व्यास, महासचिव राजेश कुमार गोरा, हरियाणा के अध्यक्ष राजेंद्र , कुलवंत राय राजवीर, राजीव बासा, राजेंद्र कुमार, लवप्रीत सिंह, सरवन कुमार, दर्पण कैंथ, विक्की कुमार रूदु राम मोटन सहित गणमान्य पदाधिकारियों ने शिरकत की।