Parmod Chotala
बुधवार रात 8 बजकर 10 मिनट पर हाई वोल्टेज ड्रामे की बीच पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वे आईएनएक्स मीडिया केस में निर्दोष हैं. चिदंबरम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ही रहे थे कि उन्होंने गिरफ्तार करने सीबीआई टीम वहां के लिए रवाना हो गई. सीबीआई टीम जब तक कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय से निकलकर जोरबाग स्थित अपने घर पहुंच गए. पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने सीबीआई टीम यहां भी पहुंच गई
है.
दिल्ली के जोरबाग स्थित पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर पर जमकर ड्रामा हुआ. सीबीआई की टीम जब जोरबाग पहुंची तो वहां सीबीआई अधिकारियों को अंदर नहीं जाने दिया गया, इसके बाद सीबीआई की टीम चिदंबरम के घर की दीवार फांदकर चिदंबरम के घर के अंदर पहुंची. चिदंबरम के साथ इस वक्त उनके घर पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी मौजूद हैं.
पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि ये सारा ड्रामा जांच एजेंसियों द्वारा मामले को सनसनीखेज बनाने के लिए किया गया है. कार्ति ने कहा कि वे संकट की इस घड़ी में परिवार का साथ देने के लिए वे कांग्रेस, राहुल गांधी, कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी के शुक्रगुजार हैं.
आखिरकार डेढ़ घंटे तक चले बेहद हैरतअंगेज भरे ड्रामे के बाद सीबीआई और ईडी ने पी चिदंबरम को हिरासत में ले लिया है
चिदंबरम के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले रही है. ये कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं और वहां से हटना को तैयार नहीं हैं. दिल्ली पुलिस की टीम इन दोनों को जबरन यहां से हटा रही है.
चिदंबरम के घर के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाये जा रहे हैं. यहां पर बीजेपी के एक कार्यकर्ता की पिटाई कर दी गई. इस वक्त सीबीआई की टीम चिदंबरम से पूछताछ कर रही है.
दिल्ली पुलिस के जवानों ने चिदंबरम के घर के बाहर मोर्चा संभाल लिया है. चिदंबरम के घर के सामने मीडिया की टीम को हटाया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता चिदंबरम के घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. इस बीच स्थानीय थाने की पुलिस टीम भी चिदंबरम के घर के बाहर पहुंच गई है.