लुधियाना (ब्यूरो):-पखोवाल रोड डीएवी स्कूल की बच्चों से भरी बस कल मालेरकोटला हाईवे पर ट्रक से टकरा गई। टक्कर भयानक थी लेकिन शुक्र है कि बच्चों को मामूली झरींटें ही आईं। जानकारों ने बताया कि कल स्कूल में छुट्टी के दौरान डेहलों रूट की बस बच्चों को लेकर निकली । कट से मुडने लगी तो ट्रक ने टक्कर मार दी जो बस के बीच में लगी। बस का काफी नुकसान पहुंचा। एसएचओ डेहलों ने बताया कि गलती बस चालक की थी । अभिभावकों को बुला बच्चों को घर भेजने के बाद बस नंबर PB13AF 9382 को थाना डेहलों लाया गया। सुत्रों के मुताबिक बस स्कूल की नहीं ब्लकि प्राईवेट ठेकेदार की है जिसने स्कूल से बच्चों को अप डाऊन का परमिट ले रखा था लेकिन कुछ दिन पहले वह भी खत्म हो गया है। ऐसे में बिना परमिट बच्चों का रिस्क लेने पर बस ठेकेदार ओर स्कूल पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है । इस मामले पर स्कूल की ट्रांस्पोर्ट इंचार्ज मैडम संतोष से बात करनी चाही तो उन्होने इस विष्य पर बात करना ही मुनासिब नहीं समझा ओर फोन काट दिया। अब एक दुसरा स्वाल उठता है कि बच्चों की सुरक्षा स्कूल की जिम्मेदारी है जिससे स्कूल भाग रहा है। तो इसका जिम्मेदार कौन है?