जब्त करने की बजाऐ मशीन गायब करने को दिया जा रहा वक्त
पहले कहा पुराना ठीक कर रहे हैं फिर भेज दी किसी ओर की नकली रसीद
लुधियाना (ब्यूरो):- शुक्रवार को फिरोज गांधी मार्किट में स्थित आईसीआईसीआई बैंक में अवैध सबमर्सीबल लगाने का काम शुरू हुआ। हमारे प्रसाशनिक अधिकारियों की मेहरबानी से लग रहे इस अवैध पंप की बोरिंग के लिऐ मशीन को इंप्रूवमैंट ट्रस्ट बिल्डिंग की पार्किंग में ही ठीक वहां लगा दिया जहां ट्रस्ट चेयरमैन की गाड़ी पार्क होती है। यह माफिया और प्रसाशन के आपसी तालमेल को दर्शाती खबर जब मीडीया तक पहुंची तो भी अधिकारियों ने बस इतना किया कि अपने एसडीयो को मौके पर भेज दिया। इसकी शिकायत सबसे पहले डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल को वह्टस्ऐप पर की तो तुरंत उनका जवाब मिला कि निगम कमिश्नर को फार्वर्ड कर दिया गया है। उसके बाद इंप्रूवमैंट ट्रस्ट चेयरमैन से बात की तो उन्होने कहा मशीन लगी जरूर है लेकिन जहां बोर हो रहा है वह निगम का ऐरिया है। निगम के एससी रविंदर गर्ग ने कहा कि बंदे भेज दिऐ हैं। जब एसडीयो से पूछा तो बताया गया कि मैं जाकर आया हुं काम बंद पड़ा है अभी मैं अकेला हुं लेबर साथ नहीं है इस लिऐ मशीन कल जब्त करूंगा। जब पूछा कि रातो रात मशीन गायब हो गई तो फिर जवाब मिला कि ऐसा होना मुशकिल है। आज भी जब मशीन जब्त नहीं हुई तो हमने फिर जेई ओर एसडीयो को मौका पर बुला लिया। इस पर बताया गया कि यह पुराना बोर रिपेयर कर रहे हैं। इनके पास निगम की रसीद है। किसी तरीके से रसीद की कापी हासिल की तो पता चला कि यह रसीद तो नेहरू सिद्धांत केंद्र की है ओर किसी नई असाईन्मैंट की है। जब इस गड़बड़ी पर एसडीयो से पूछा कि आप मीडीया को गुमराह कर अपनी नाकामी छिपा रहे हो इसकी शिकायत डिप्टी कमिश्नर को होगी तो एसडीयो ने मोका पर मौजूद हमारे मीडीया कर्मी को कहा कि अगर मुझे कुछ हो गया या मैने सुसाईड कर ली तो मैं मीडीया कर्मियों का नाम लिख दुंगा। अब एक जिम्मेदार अधिकारी पकड़े जाने पर ऐसी घटिया बातें करेगा तो कैसे रूकेगी शहर में हो रही गड़बड़ी।
शहर में जितने भी अवैध बोर किऐ जा रहे हैं वह वृहस्पति या शुक्रवार शाम को ही हो रहे हैं। आगे शनि रविवार की छुट्टी रहती है। रात दिन काम कर सोमवार से पहले काम खत्म कर दिया जाता है। अगर मीडीया या कुछ समाज सेवी इसका विरोध करते हैं तो अधिकारी पहले यह कहते हैं कि पुराना बोर रिपेयर हो रहा है। अगर विरोध तेज हो तो छुट्टी का बहाना बना कहा जाता है कि लेबर नहीं है। ओर अंत में अवैध सबमर्सीबल हर सप्ताह धड्डले से अधिकारियों ओर राजनीतिकों की मिलीभगत से लग रहे हैं।
इंप्रूवमैंट ट्रस्ट चेयरमैन को चाहिऐ था कि अपनी बिल्डिंग में लग रही मशीन की जांच कराते ओर खुद इसकी शिकायत निगम ओर डिप्टी कमिश्नर को कर मशीन जब्त कराते लेकिन उन्होने ऐसा क्युं नहीं किया यह भी एक बड़ा स्वाल है…?
शहर में लग रहे किसी भी अवैध सबमर्सीबल पर आज तक एक भी बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। देखते हैं, काम बंद करा दिया, अभी चैक कराते हैं, वह पुराना बोर रिपेयर कर रहे हैं ऐसे जवाब दोहरा कर मीडीया को गुमराह कर अधिकारी महांनगर के सीने में लगातार सुराख कर रहे हैं। और इनकी जांच होनी चाहिए।