मरीजों से पैसे कैश दवा विक्रेताओं से उधारी क्या बात क्या बात।
लुधियाना(ब्यूरो):- महानगर के मशहूर सीएमसी अस्पताल ने अप्रैल 18 से पिंडी स्ट्रीट के दवा विक्रेताओं के करोडों के बिल क्लीयर नहीं कर रही जिसे लेकर आज सुबह सीएमसी में मीडीया को साथ लेकर धावा बोला गया तो सीएमसी अधिकारियों ने छह सितंबर तक चैक देने की बात कही। पिंडी स्ट्रीट प्रधान चावला ने बताया कि अप्रैल 18 तक 33 करोड़ के बिल बकाया थे तो अधिकारियों ने मीटिंग कर हर माह एक करोड़ लोटाने का कह कर बारह माह के चैक दे दिए ओर वादा किया कि अब जो दवा आऐगी उसका बिल भी 21 दिन बाद क्लीयर कर दिया जाऐगा। लेकिन सीएमसी ने वादा पूरा ना कर पांच महीने के लिऐ फिर पेमैंट लटका दी कुछ दुसरे वैंडरों से दवाईयां लेनी शुरू कर दीं। इधर मई 19 तक साढे दस करोड़ के चैक क्लीयर हुऐ लेकिन तीस करोड़ फिर लटक गए।
इसी को लेकर आज धरने के आसार थे लेकिन सीएमसी ने छह सितंबर को पूरी पेमेंट के पोस्ट डेटड चैक देने की बात कह मामला शांत कर दिया।